इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, ‘OG’ की शूटिंग से लिया ब्रेक

Wednesday, May 28, 2025-05:26 PM (IST)

मुंबई.  बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन इसी बीच उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को डेंगू हो गया है, जिसके चलते उन्हें शूटिंग से ब्रेक लेना पड़ा है।

 

शूटिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत
इमरान हाशमी मुंबई के गोरेगांव स्थित आरे कॉलोनी में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओजी (OG)’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में वे साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इसी दौरान अचानक उन्हें वह बीमार पड़ गए और जांच में पता चला कि वे डेंगू से पीड़ित हैं।

 

सूत्रों के मुताबिक, इमरान ने अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी तुरंत प्रोडक्शन टीम को दी। उन्होंने शूटिंग से दूर रहने के लिए खेद भी जताया। लेकिन टीम ने उन्हें पूरा सहयोग दिया और कहा कि उन्हें अपनी सेहत का पहले ध्यान रखना चाहिए।

 

एक करीबी सूत्र ने बताया- “इमरान बेहद प्रोफेशनल हैं। उन्होंने खुद ही अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी और शूटिंग से ब्रेक लिया। मेकर्स ने उन्हें स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी है और शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई है।”

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल इमरान हाशमी अपने घर पर आराम कर रहे हैं और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। अनुमान है कि वह एक हफ्ते तक फिर से शूटिंग शुरू करेंगे।

‘ओजी’ फिल्म में इमरान का रोल
फिल्म ‘ओजी’ में इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आएंगे। यह उनका तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू है, जिससे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। पवन कल्याण के साथ यह उनकी पहली फिल्म है और इसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News