ईशा देओल ने माता पिता को दिया अपने आत्मनिर्भर होने का क्रेडिट, बोलीं-जो हम बचपन से देखते हैं..

Sunday, Nov 10, 2024-12:43 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस ईशा देओल बॉलवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने साल 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। अब वह जल्द ही विक्रम भट्ट की आगामी फिल्म हीरो इीरोइन से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद के आत्मनिर्भर होने पर खुलकर बात की है। 

PunjabKesari

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने कहा- ‘जो हम बचपन से देखते हैं, वैसे ही हो जाते हैं। मैंने मम्मी (हेमा मालिनी)  को आत्मनिर्भर ही देखा है, इसलिए मैं भी ऐसी हूं। मैं बहुत ही सशक्त महिलाओं के बीच बड़ी हुई हूं। सब अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही हैं। मां हमेशा कहती आई हैं कि शादीशुदा हो या न हो, लेकिन अपने पैरों पर खड़े रहना चाहिए।’ 
 
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या कभी कोई ऐसी चीज रही है, जिसको लेकर उन्होंने शुरुआती दौर से ही गांठ बांध ली थी कि यह नहीं करना है? इस सवाल पर ईशा ने कहा- ‘हां, मैं जो काम करने में सहज रहती हूं, वही करती हूं। ना कहना भी एक कला है और जरूरी भी, क्योंकि ऐसा काम ही क्यों करना, जहां समझौता करना पड़े।’ 

PunjabKesari

 

‘एक दुआ’ फिल्म का निर्माण करने को लेकर ईशा कहती हैं, ‘फिल्म निर्माण एक ऐसी चीज है, जिसे मैं जल्दबाजी में नहीं करना चाहती। सही कहानी और प्लेटफार्म के साथ अगर कुछ होगा, तो आगे बढ़ सकती हूं। फिल्म ‘एक दुआ’ मेरी तरफ से समाज के प्रति छोटा सा योगदान था कि उसे देखकर लोगों में थोड़ी समझ आ जाए। कुछ फिल्में बदलाव लाती हैं। जब आप उन्हें देखने जाते हैं, तो कुछ न कुछ संदेश लेकर लौटते हैं।’


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News