कैंसर से जूझती Hina Khan का लेटेस्ट वीडियो देख सभी लोग रह गए दंग, फिर भी लोग कर रहे तारीफ

Sunday, Mar 23, 2025-12:47 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और 'शेर खान' के नाम से प्रसिद्ध हिना खान इस समय तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि, वह लगातार अपने फैंस को अपनी हेल्थ और ट्रीटमेंट से जुड़ी जानकारी देती रहती हैं।

हाल ही में एक इवेंट में हिना खान बिना विग के नजर आईं। इस इवेंट में उन्होंने ब्लैक शिमरी ड्रेस पहनी थी, जो उन पर बहुत अच्छी लग रही थी। कैमरों के सामने पोज देने के बाद, हिना ने मुस्कुराते हुए सभी का धन्यवाद किया। इसके बाद उन्होंने खुद अपने बालों की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'इतने ही बाल आए हैं अभी।' इस वीडियो को देखकर उनके फैंस हैरान हो गए, क्योंकि यह पहली बार था जब उन्हें बिना विग के देखा गया। कैंसर से लड़ते हुए भी हिना अपनी मुस्कान और आत्मविश्वास के साथ इस इवेंट में शामिल हुईं, और यही चीज फैंस को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही है।

View this post on Instagram

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हिना की हिम्मत और स्ट्रेंथ की तारीफ की। एक शख्स ने लिखा, 'हिना आपकी हिम्मत को सलाम है।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आप बहुत स्ट्रॉन्ग हैं।' कई लोगों ने यह भी लिखा कि हिना सैकड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं।

इसी इवेंट में हिना खान और अदिति राव हैदरी के बीच एक भावुक पल भी देखने को मिला। अदिति ने हिना को गले लगाया और उनके चेहरे से यह साफ नजर आ रहा था कि वह इस पल को लेकर काफी इमोशनल हैं। हिना ने भी अदिति के हाथों को चूमकर उनका धन्यवाद किया और प्यार और सपोर्ट के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हिना खान ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी। वह मुंबई के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रही हैं और उनके कीमोथेरेपी सत्र लगभग पूरे हो चुके हैं। हिना ने अपनी बीमारी से जूझते हुए न केवल खुद को, बल्कि लाखों लोगों को उम्मीद और हिम्मत दी है।



 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News