पापा बनने वाले हैं 57 के अरबाज खान! बेगम शूरा के साथ क्लिनिक के बाहर स्पाॅट हुए एक्टर

Wednesday, Apr 16, 2025-11:56 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान जल्द पिता बनने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अरबाज की दूसरी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं। दरअसल, हाल ही में एक वीडियो में अरबाज खान को शूरा के साथ एक मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर देखा गया।

PunjabKesari

 

अरबाज इस दौरान अपनी वाइफ का हाथ थामे, उन्हें प्रोटेक्ट करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखकर कई लोग यही अनुमान लगा रहे हैं कि शूरा प्रेग्नेंट हो सकती हैं। हालांकि, न तो अरबाज और न ही शूरा ने इस खबर की पुष्टि की है, क्योंकि वे किसी मैटरनिटी क्लीनिक नहीं गए थे।

PunjabKesari

जी हां,  अरबाज और शूरा किसी मैटरनिटी क्लीनिक नहीं गए थे, बल्कि वे डॉ. राकेश सिन्हा के वुमेन हॉस्पिटल, फाइब्रॉइड क्लिनिक गए थे. डॉ. राकेश सिन्हा और डॉ. मंजू सिन्हा को फाइब्रॉइड और यूटेरस रिमूवल में उनकी विशेषज्ञता के लिए दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्राप्त हैं।अरबाज और शूरा के अस्पताल जाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन एक बात साफ है कि फिलहाल कोई खुशखबरी खान परिवार से नहीं आने वाली है।

View this post on Instagram

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

अरबाज और शूरा ने करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2023 में परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी। अरबाज और शूरा की शादी काफी चर्चा में रही थी। बताया जा रहा था कि शूरा अरबाज से उम्र में 20 साल छोटी हैं। हालांकि, ये सच नहीं है, क्योंकि शूरा 40 से अधिक की हैं और उनकी पिछली शादी से एक आठ साल की बेटी भी है। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News