विराट-अनुष्का ने करवाए वामिका और अकाय के चेहरे के दीदार, जानिए वायरल हो रही फैमिली तस्वीरों की सच्चाई

Friday, Apr 18, 2025-01:17 PM (IST)

मुंबई:  बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली संग शादी की है।  शादी के बाद से ही दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखा है। कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं जिनका फेस भी अभी तक उन्होंने रिवील नहीं किया है।

PunjabKesari

 

इन सबके बीच अनुष्का-विराट की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो दो बच्चों संग सेल्फी लेते दिखे।इसे देख यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि ये अकाय और वामिका है।दरअसल, अनुष्का और विराट की बच्चों के साथ ये तस्वीर एक फैनपेज पर शेयर की जिसमें विराट और उनकी गोद में बैठे बच्चे ने इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी है।

PunjabKesari

 

वहीं अनुष्का कैजुअल लुक में बेबी गर्ल को गोद में लिए हुए सेल्फी क्लिक करती दिखी। इंटरनेट पर ये फोटो खूब वायरल हो रही है। यूजर्स का कहना है कि ये वामिका और अकाय की रियल फोटो है और कपल ने उनका फेस रिवील कर दिया है। 

 

PunjabKesari

 

AI का है कमाल 
 

 

बता दें कि ये फोटो रियल नहीं बल्कि AI द्वारा बनाई गई है जिसमें ये दिखाया गया है कि वामिका और अकाय कैसे दिखते हैं। फोटो भले ही AI ने बनाई हो लेकिन यूजर्स का कहना है कि रियल में भी कपल के बच्चे बिल्कुल ऐसे ही दिखते होंगे।

गौरतल है कि अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में विराट कोहली संग इटली में शादी की थी जिसके बाद ये कपल साल 2021 में बेटी वामिका के पेरेंट्स बने और साल 2024 में अनुष्का ने अपने बेटे का जन्म दिया जिसका नाम कपल ने अकाय कोहली रखा है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News