Fake Video Alert: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फेक वीडियो, यूजर्स बोले- करण जौहर या हिना खान?

Sunday, Mar 30, 2025-12:24 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फिल्मों और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान अक्सर कोई न कोई वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग कंफ्यूज हो गए हैं। वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है, वह हिना खान जैसा दिखता है, लेकिन कुछ यूजर्स इसे करण जौहर बता रहे हैं। अब इस वीडियो के बारे में लोग सोच रहे हैं कि आखिर ये हिना हैं या करण जौहर? आइए जानते हैं इस वायरल वीडियो की असल सच्चाई।

वायरल वीडियो और AI का खेल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक शख्स नजर आ रहा है, जो हिना खान की तरह दिख रहा है। पहले तो आप भी इसे देखकर सोच सकते हैं कि यह हिना खान हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि यह वीडियो असल में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा जनरेट किया गया है और यह पूरी तरह से फेक है।

यूजर्स की प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के अलग-अलग कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह तो करण जौहर जैसा लग रहा है।' वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'यह हिना खान कम और करण जौहर ज्यादा लग रही है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह करण जौहर है भाई।' कुछ अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को लेकर मजेदार कमेंट्स किए, जैसे, 'अरे भाई, ये करण जौहर था, अब बदल कैसे गया?' और 'यह वीडियो बहुत फनी है।'

View this post on Instagram

A post shared by Sassy Savitri💋 (@sassysavitrii)

हिना खान या करण जौहर?

कई यूजर्स ने तो यह भी साफ किया कि वीडियो में हिना खान नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हां, मुझे तो यह करण जौहर ही लग रहा है।' दूसरे ने कहा, 'यह एआई द्वारा चेहरा बदला गया है।' कुछ और यूजर्स ने एआई के गलत इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए। हालांकि, ज्यादातर लोगों ने इसे करण जौहर के लुक के तौर पर पहचाना।

करण जौहर ने शेयर की थी ऐसी तस्वीरें

इस वीडियो के बारे में बात करें तो यह वीडियो फेक है, लेकिन अगर इस लुक की बात करें तो करण जौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी ही तस्वीरें शेयर की थीं। वीडियो में जो लुक दिख रहा है, वह करण जौहर की इन तस्वीरों से प्रेरित होकर एआई के जरिए बनाया गया है।

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई है, और लोग इसे लेकर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News