आलिया भट्ट को नेपो किड कहे जाने पर करण जौहर का ट्रोलर्स को जवाब- ''आप इस ग्रह पर सबसे मूर्ख व्यक्ति..
Friday, May 16, 2025-02:35 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेक करण जौहर ने अपने करियर में कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है। इस लिस्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है। ऐसे में अब हाल ही में करण ने नेपो किड को लेकर ट्रोलर्स को जवाब दिया है और इस पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।
हाल ही में करण जौहर से गैलाटा प्लस के इंटरव्यू में पूछा गया कि धर्मा प्रोडक्शन की टैलेंट एजेंसी केवल स्टार किड्स से क्यों भरी हुई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए करण ने कहा, ‘यह सच नहीं है। कृपया आएं और हमारी लिस्ट देखें। क्या आपने ‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘राजी’, ‘गंगूबाई’ देखी है? बस उनकी फिल्मोग्राफी देखें। अगर आप अभी भी उन्हें नेपो किड कह रहे हैं, तो आप इस ग्रह पर सबसे मूर्ख व्यक्ति हैं और कोई भी आपकी मदद नहीं कर सकता।’ हालांकि, करण ने बिना नाम लिए आलिया भट्ट को नेपो किड कहने पर नाराजगी व्यक्त की।
आगे करण जौहर ने कहा कि अगर स्टार किड को मौका देने पर उन्हें ट्रोल किया जाता है तो धन्यवाद। उन्होंने कहा कि क्या वह बॉलीवुड का नफरती चेहरा है? अगर हां, तो धन्यवाद, लेकिन वह यह डिजर्व नहीं करते।
वहीं, करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनके प्रोडक्शन में ही बनी अक्षय कुमार की 'केसरी 2' रिलीज हुई है। अब जल्द ही वह 'नागजिला' का प्रोडक्शन करते दिखाई देंगे, जिसमें एक्टर कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं।