''वो मांस और शराब का सेवन करते, उनकी किडनी अशुद्ध..राज कुंद्रा को लेकर फलाहारी बाबा का बड़ा खुलासा, प्रेमानंद महाराज को लिखी चिट्ठी

Thursday, Aug 21, 2025-11:30 AM (IST)

मुंबई. एक्टर राज कुंद्रा हाल ही में अपनी पत्नी व एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी संग आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे थे, जहां उन्हें पता चला कि महाराज की दोनों किडनियां पिछले 10 साल से खराब हैं। यह सुन राज काफी हैरान हुए और उन्होंने अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जताई। हालांकि, महाराज ने  ऐसा करने से मना कर दिया और और कहा कि उनकी रक्षा खुद भगवान कर रहे हैं। वहीं, अब प्रेमानंद से राज कुंद्रा की इस मुलाकात पर मथुरा के एक फेमस बाबा दिनेश फलाहारी बाबा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
 


फलाहारी बाबा का आरोप
राज कुंद्रा की किडनी पेशकश पर दिनेश फलाहारी बाबा ने महाराज को लेटर लिखते हुए दावा किया कि राज कुंद्रा की किडनी अशुद्ध है। बाबा ने आरोप लगाया कि राज मांस और शराब का सेवन करते हैं, जिसकी वजह से उनकी किडनी "तामसिक" और "प्रदूषित" है। बाबा ने कुंद्रा को एक विवादित शख्सियत बताते हुए कहा कि महाराज को उनकी किडनी स्वीकार नहीं करनी चाहिए।

फलाहारी बाबा ने की ऐसी पेशकश
दिनेश फलाहारी बाबा ने पत्र में लिखा कि वे पूरी तरह फलाहारी जीवन जीते हैं। ना तो मांस खाते हैं और न ही शराब पीते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी किडनी शुद्ध है और दान के लिए सबसे सही है। बाबा का कहना है कि हर ब्रजवासी प्रेमानंद महाराज को भगवान समान मानता है और उनके लिए अपनी जान तक देने को तैयार है।

लोगों ने भी किया था राज कुंद्रा को ट्रोल
बता दें, राज कुंद्रा के बाबा को किडनी दान करने के प्रस्ताब पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था और कइयों ने तो उन पर पीआर स्टंट के आरोप लगाए थे।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News