ED के सामने पेश हुए एक्टर राणा दग्गुबाती, अवैध सट्टेबाजी ऐप और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज करवाया बयान

Monday, Aug 11, 2025-01:57 PM (IST)

मुंबई. साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर राणा दग्गुबाती हाल ही में एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में ईडी के सामने पेश हुए। वह अपने बॉडीगार्ड के साथ हैदराबाद के ईडी ऑफिस पहुंचे। मीडिया ने जब उन्हें कवर करने की कोशिश की, तो उनके बॉडीगार्ड ने रिपोर्टर्स को दूर रहने के लिए कहा।

किन-किन सितारों को भेजा समन?
ईडी ने इस केस में चार साउथ फिल्म सितारों प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और लक्ष्मी मांचू को समन भेजा है। इन सभी को अलग-अलग तारीखों पर ईडी ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया था। प्रकाश राज और विजय देवरकोंडा पहले ही पेश हो चुके हैं।

 

विजय देवरकोंडा ने पूछताछ के बाद मीडिया से कहा था कि जिन गेमिंग ऐप्स से उनका जुड़ाव बताया जा रहा है। वे पूरी तरह कानूनी हैं और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।

क्या है पूरा मामला?
ईडी की जांच में सामने आया है कि कुछ ऑनलाइन बैटिंग ऐप्स (सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म) के ज़रिए गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है। इन प्लेटफॉर्म्स पर जुए और सट्टे के जरिए अवैध पैसा कमाया गया और ऐसा शक है कि इन ऐप्स को प्रमोट करने में कुछ सेलिब्रिटीज़ की भूमिका रही है। हालांकि, जिन एक्टर्स को समन भेजा गया है, उन्होंने दावा किया है कि उन्हें इस प्लेटफॉर्म की वास्तविक गतिविधियों की जानकारी नहीं थी। वे सिर्फ प्रमोशनल या विज्ञापन के तौर पर इससे जुड़े थे। बैटिंग ऐप की किसी भी गैरकानूनी गतिविधि से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

ईडी की अगली कार्रवाई क्या होगी?
ईडी अभी इस मामले में वित्तीय लेन-देन और प्रमोशन की भूमिका की जांच कर रही है। जांच में यह देखा जा रहा है कि कहीं इन स्टार्स ने इन ऐप्स को प्रमोट कर अवैध धंधे को बढ़ावा तो नहीं दिया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News