''जब तक ऊपरवाला है, तब तक कोई तोड़ नहीं सकता.. कैंसर से लड़ रही हिना खान का लेटेस्ट पोस्ट देख भावुक हुए फैंस
Monday, Jan 06, 2025-03:49 PM (IST)
मुंबई. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहचान बनाने वाली हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। इस गंभीर बीमारी का एक्ट्रेस डटकर सामना कर रही हैं और आए दिन खुद से जुड़े अपडेट वह फैंस को देती रहती हैं। अब हाल ही में हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखने के बाद उनके फैंस इमोशनल हो रहे हैं और उनकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं।
हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोर पर लिखा-जब तक ऊपरवाला है, तब तक धरती पर कोई नहीं है जो मुझे तोड़ सके।" इस पोस्ट से उन्होंने यह संदेश दिया कि चाहे हालात जैसे भी हों, वह हार नहीं मानेंगी और हमेशा लड़ती रहेंगी।
इसके अलावा, हिना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी सेहत के बारे में मीडिया को अपडेट देती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में हिना अपने फैंस को यह विश्वास दिलाती हैं कि वह इस कठिन समय में भी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही हैं और अपनी बीमारी से लड़ रही हैं।
बता दें, कैंसर से जूझने के बाद भी हिना हार मानकर घर नहीं बैठीं, बल्कि वो लगातार अपने प्रोजेक्ट्स को शूट कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने अपकमिंग वेब सीरीज गृहलक्ष्मी का टीजर भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें वो लीड रोल प्ले कर रही हैं। ये 16 जनवरी से एपिक ऑन पर स्ट्रीम होगी।