सूर्या स्टारर ''कंगुवा'' के ''फायर'' सॉन्ग को फैंस ने इन सुपरस्टार्स के विजुअल्स के साथ किया रिक्रिएट
Friday, Jul 26, 2024-01:01 PM (IST)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। 'फायर' सॉन्ग फैन्स के बीच इंस्टेंट चार्टबस्टर बन गया है। कहना गलत नहीं होगा की यही है साउथ सिनेमा का पावर और सूर्या, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर जैसे लेजेंडरी स्टार्स का जलवा।
सूर्या स्टारर फिल्म कंगुवा जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फिल्म ने काफी चर्चा बटोरी है और फैंस बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
मेकर्स ने हाल ही में ‘फायर सॉन्ग’ ट्रैक लॉन्च किया है, जो बहुत ही शानदार है और दर्शकों को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में फैंस ने अल्लू अर्जुन, एनटीआर जूनियर और प्रभास के विजुअल्स को जोड़कर गाने को फिर से रीक्रिएट करते हुए उसमें एक ट्विस्ट जोड़ा है, और उन्हें देश का सच्चा फायरवर्थी सुपरस्टार कहा है।
फैंस ने X पर वीडियो संग दिल छू लेने वाले कॉमेंट्स लिखे हैं। ऐसे में एक फैंस ने लिखा है, "फायर सॉन्ग टाइगर @tarak9999 वर्जन🐯
#FireSong #Devara #Kanguva."
Fire Song Tiger @tarak9999 Version🐯#FireSong #Devara #Kanguva pic.twitter.com/qDXWK5VsxB
— Rebel Relangi (@RebelRelangi) July 24, 2024
Another dropped a comment along with Allu Arjun's video and his visuals from Pushpa 2.
एक दुसरे फैन ने अल्लू अर्जुन के वीडियो और पुष्पा 2 से उनके सीन्स के साथ एक कॉमेंट लिखा है। फैंस ने लिखा है,"ये फीमेल पोर्शन 🥵🔥
#FireSong #Kanguva"
This Female Portion 🥵🔥#FireSong #Kanguva pic.twitter.com/muOFmKw57y
— Mr.Alone 🕊 (@Cult_tweets0) July 25, 2024
वहीं, तीसरे फैन ने लिखा है,"फायर सॉन्ग रिबेल स्टार #Prabhas वर्जन
#Kanguva #FireSong"
Fire Song Rebel Star #Prabhas Version#Kanguva #FireSong pic.twitter.com/mjvNj1qCEf
— Rebel Relangi (@RebelRelangi) July 23, 2024
इन सुपरस्टार्स के लिए फैंस का प्यार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। समय-समय पर हम देखते हैं कि फैंस किस तरह से इनपर अपना प्यार लुटाते हैं। जो देखना अपने आप में कमाल है।
सूर्या स्टारर इस फिल्म की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली चीजों में से एक चीज है इसका बहुत बड़ा वॉर सीन, जिसमें 10,000 से ज्यादा एक्स्ट्रा कलाकार हैं, जो मेकिंग के स्केल और एमिबिशन पर रोशनी डालते हैं। फिल्म के हर फ्रेम में अच्छी प्लानिंग और मैनेजमेंट को झलक देखी जा सकती है, जिससे कंगुवा' एक ऐसी फिल्म बन गई है, जिसे देखने के लिए दुनिया भर के दर्शक उत्साहित हैं।
स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ मिलकर इस बात का ध्यान रखा है कि कंगुवा' दुनिया भर में देखी जाए। 10 अक्टूबर, 2024 को रिलीज़ होने वाली यह फ़िल्म सिनेमा के इतिहास में एक यादगार अनुभव होने का वादा करती है। जैसे-जैसे रिलीज की डेट नजदीक आ रही है, फैंस और फिल्म लवर्स सूर्या के जबरदस्त परफॉर्मेंस और दमदार फिल्म कंगुवा' को देखने के लिए उत्साहित हैं।