कुक दिलीप के साथ मलाइका अरोड़ा के घर पहुंचीं फराह खान, एक्ट्रेस ने किया ऐसा व्यवहार, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
Monday, Apr 28, 2025-12:44 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और राइटर फराह खान इन दिनों अपने कुकिंग यूट्यूब चैनल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह कुक दिलीप के साथ अपने व्लॉग बनाती है, जिससे उनका कुक भी काफी पॉपुलर हो गया है। अब हाल ही में फराह ने एक नया व्लॉग शेयर किया, जिसमें वह अपने कुक के साथ कुक के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के घर पहुंचीं। इस दौरान मलाइका ने फराह के कुक के साथ जैसा बर्ताव किया, उसकी खूब चर्चा हो रही है।
शेयर किए गए वीडियो में फराह खान और मलाइका अरोड़ा मदरहुड से लेकर डांस तक, कई मुद्दों पर बातचीत करती हैं। इस दौरान फराह के कुक दिलीप भी हमेशा की तरह उनके साथ नजर आए। वीडियो में मलाइका और उनकी मां फराह के लिए फिश करी बनाती हैं और दिलीप इसमें उनकी मदद करते हैं। मलाइका के बेटे अरहान आते हैं और दिलीप को ग्रीट करते हैं। अरहान की लंबाई और टी-शर्ट देखकर देखकर दिलीप हैरान रह जाते हैं।
दरअसल, फराह के कुक दिलीप ने इस दौरान एक बेहद खास टी-शर्ट पहनी थी, जिसमें मलाइका और शाहरुख के हिट सॉन्ग 'छैया-छैया' का एक सीन था। दिलीप, मलाइका के साथ योग भी करते हैं। इसके बाद जैसे ही सब खाना खाने बैठते हैं, मलाइका फराह खान के कुक दिलीप को भी उनके साथ खाना खाने को कहती हैं। ये सुनकर दिलीप शर्माने लगते हैं और दूर जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन मलाइका उन्हें अपने साथ बैठाती हैं और कहती हैं कि वह भी उन सबके साथ ही खाना खाएं।
मलाइका का दिलीप को लेकर यह जेस्चर देखने के बाद उनके फैंस उनके मुरीद हो गए और एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे। कई यूजर्स ने कमेंट कर उन्हें दयालु बताया तो किसी ने साफ दिल इंसान। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'अरहान और मलाइका बहुत प्यारे हैं और दिलीप के साथ उनका व्यवहार बहुत ही अच्छा था।' एक अन्य ने लिखा- 'मलाइका बहुत ही अच्छी इंसान हैं। उन्होंने जिस तरह बिना किसी झिझक के दिलीप को डाइनिंग चेयर पर बैठाने की कोशिश की, वह तारीफ के काबिल है।'