एक्ट्रेस Tillotama Shome के नाम पर साइबर ठगी, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया अलर्ट

Tuesday, Apr 22, 2025-12:17 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अभिनेत्री Tillotama Shome के नाम से ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा रही है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने फैंस और जानने वालों से सावधान रहने की अपील की है और बताया है कि कोई व्यक्ति उनका नाम और फोटो इस्तेमाल करके व्हाट्सएप के जरिए लोगों से संपर्क कर रहा है।

तिलोत्तमा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी जानकारी

तिलोत्तमा शोम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने दो स्क्रीनशॉट पोस्ट किए हैं। इन तस्वीरों में उस व्हाट्सएप प्रोफाइल का नंबर और DP (Display Picture) दिखाई दे रही है, जिसे धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कैप्शन में साफ लिखा, 'यह मेरा फोन नंबर नहीं है। इस डीपी में जो तस्वीर इस्तेमाल की गई है, वह हमारी फिल्म @bakshobondifilm की है।'

एक्ट्रेस ने अपील की है कि, 'कृपया मेरे नाम का गलत इस्तेमाल बंद करें। तिलोत्तमा ने आगे लिखा, 'इस तस्वीर को बाद में प्रोफाइल से हटा लिया गया। मैं उस शख्स से कहना चाहती हूं, जो कोई भी हो, कृपया मेरे नाम का इस्तेमाल उन लोगों से कुछ मांगने के लिए मत करो जिन्हें मैं जानती हूं। यह सब बंद करो।'

View this post on Instagram

A post shared by Tillotama Shome (@tillotamashome)

फैंस भी हुए हैरान, लोगों ने दी सलाह

एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं। कई लोगों ने चिंता जताई, तो कुछ ने पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी। एक यूजर ने लिखा, 'लोगों को क्या हो गया है?', दूसरे ने कहा, 'मेरे दोस्त के साथ भी ऐसा ही हुआ था, सावधान रहो।', तीसरे यूजर ने सलाह दी, 'पुलिस में रिपोर्ट करो, ताकि आगे कोई शिकार न बने।', एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'सोशल मीडिया पर ऐसे फर्जी अकाउंट्स की भरमार है।'

हाल ही में 'पाताल लोक 2' में दिखी थीं तिलोत्तमा

अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो तिलोत्तमा शोम हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ 'पाताल लोक 2' में नजर आई थीं। इस शो में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी।

सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध मैसेज पर भरोसा न करें

इस घटना से यह साफ है कि साइबर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जरूरी है कि कोई भी संदिग्ध मैसेज या कॉल आने पर पहले उसकी पुष्टि की जाए और जरूरत पड़ने पर तुरंत संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया जाए।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News