18 नवंबर के पेड प्रीव्यूज़ की घोषणा पर फरहान अख्तर का स्पेशल वीडियो

Monday, Nov 17, 2025-03:19 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 120 बहादुर के मेकर्स ने 18 नवंबर को पूरे देश में पेड प्रीव्यूज का ऐलान किया है, जो फिल्म की 21 नवंबर की ग्लोबल रिलीज़ से तीन दिन पहले होंगे। हम बताते हैं कि ये शुरुआती स्क्रीनिंग्स एक गहरा मतलब रखती हैं, क्योंकि ये रेज़ांग ला युद्ध की 63वीं बरसी के साथ पड़ती हैं, उस मशहूर 1962 की लड़ाई के 120 वीरों के सम्मान में, जिन्होंने इस फिल्म को प्रेरित किया है।

फरहान अख्तर, जो फिल्म में प्रोड्यूसर और लीड एक्टर की भूमिका निभा रहे हैं, ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक खास वीडियो शेयर करके इस पल को और बड़ा बना दिया। वीडियो में अख्तर रेज़ांग ला के सैनिकों की असाधारण बहादुरी के बारे में बताते हैं और बताते हैं कि टीम को क्यों लगा कि दर्शकों को आम दिनों से पहले ही थिएटर में बुलाना ज़रूरी है।

वो दर्शकों को ऑफ़िशियल रिलीज़ से पहले फिल्म देखने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये एक ऐसे सम्मान का हिस्सा बनने का मौका है, जो सिर्फ सिनेमाघरों तक सीमित नहीं है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

फिल्म 120 बहादुर 1962 के युद्ध में लड़ी गई मशहूर रेजांग ला की लड़ाई में भारतीय सेना की 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों की अद्भुत वीरता को दिखाती है। फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हर मुश्किल का सामना किया और भारतीय सेना के इतिहास की सबसे यादगार लड़ाइयों में से एक में बहादुरी की मिसाल पेश की।

ऐसे बता दें कि इस फिल्म के दिल में एक दमदार पंक्ति गूंजती है: "हम पीछे नहीं हटेंगे।" यह पंक्ति अडिग संकल्प और अटूट देशभक्ति को दर्शाती है।

120 बहादुर का निर्देशन रजनीश 'रेज़ी' घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News