120 बहादुर के टीजर लॉन्च से पहले जोधपुर जाएंगे फरहान अख्तर, सैनिक मेजर शैतान सिंह को देंगे श्रद्धांजलि

Friday, Jul 25, 2025-05:10 PM (IST)

मुंबई. फरहान अख्तर की आने वाली वॉर फिल्म 120 बहादुर दर्शकों को रेजांग ला की कठिन वादियों में लेकर जाएगी, जो भारतीय सैन्य इतिहास के सबसे बहादुर लेकिन कम जानें जाने वाले किस्सों में से एक है। वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान हुए ऐतिहासिक रेजांग ला की लड़ाई पर बनी इस फिल्म में 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने 16,000 फीट की ऊंचाई पर पूरी चीनी बटालियन का मुकाबला किया था। इस फिल्म का टीज़र 02 अगस्त को रिलीज होगा। वहीं, इसके टीजर रिलीज से पहले फिल्म एक्टर जोधपुर का दौरा करेंगे और मेजर शैतान सिंह को श्रद्धांजलि देंगे।

PunjabKesari

 

फरहान अख्तर जल्द ही जोधपुर जाएंगे, जहां वह बहादुर सैनिक मेजर शैतान सिंह को श्रद्धांजलि देंगे। मेजर शैतान सिंह ने देश के लिए जो साहस दिखाया, उसे याद करने और सम्मान देने के लिए यह एक खास मौका होगा।

बता दें, फिल्म 120 बहादुर का निर्देशन रजनीश 'रेज़ी' घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैपी स्टूडियोज) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News