जाने माने इंफ्लुएंसर Atheist Krishna की मौत, निमोनिया के कारण गई जान

Wednesday, Jul 23, 2025-04:23 PM (IST)

मुंबई. सोशल मीडिया की दुनिया में अपने अनोखे मीम्स और फोटोशॉप एडिट्स के लिए मशहूर रहे 'नास्तिक कृष्णा' अब हमारे बीच नहीं रहे। इंटरनेट पर अपनी अलग पहचान बना चुके कृष्णा के असमय निधन की खबर से उनके फॉलोअर्स, दोस्त और फैंस को बड़ा धक्का लगा है। 

 PunjabKesari


एक सोशल मीडिया यूज़र के अनुसार, कृष्णा ने उन्हें 10 जुलाई को संदेश भेजकर बताया था कि उन्हें निमोनिया हो गया है, उनके फेफड़ों में पानी भर गया है और उन्हें ऑपरेशन करवाना होगा। उन्होंने कहा, "अगर मैं इससे बच गया तो यह चमत्कार होगा।" अब बुधवार को, यूज़र को अपने भाई का संदेश मिला, जिसमें बताया गया था कि कृष्णा का निधन हो गया है।

  

एक यूज़र की पोस्ट के अनुसार, कृष्णा की तबियत ठीक नहीं थी और उन्हें सर्जरी की जरूरत थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें निमोनिया हो गया, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई। एक व्हाट्सएप चैट में, उनके भाई ने पुष्टि की कि कृष्णा का 23 जुलाई को सुबह 4:30 बजे निमोनिया के कारण निधन हो गया।
  
   अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर करते हुए कृष्णा के काम की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था- हाय कृष्णा, मैं अक्षय बोल रहा हूं। मेरे कुछ दोस्त आपके बारे में जानते हैं और आपके कंटेंट को फ़ॉलो करते हैं। उन्होंने मुझे बताया कि आप अपने फ़ोटोशॉप कौशल से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए कितना अद्भुत काम करते हैं। और हाल ही में मैंने आपका एक मीम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया और वे भी खूब हंसे... आपको ढेर सारी दुआएं मिलेंगी। ऐसे ही बने रहिए, कृष्णा।
बता दें, कृष्णा का टैलेंट सिर्फ हास्य तक सीमित नहीं था। वह पुरानी, धुंधली या फटी हुई तस्वीरों को इस तरह जीवंत बना देते थे कि लोग भावुक हो जाते थे। उनके द्वारा एडिट की गई कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती थीं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News