Fateh Box Office Day 5: मंगलवार को ''फतेह'' की कमाई में 76% का उछाल, जानें 5 दिनों का टोटल कलेक्शन
Wednesday, Jan 15, 2025-11:49 AM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : सोनू सूद की पहली डायरेक्शनल फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला राम चरण की 'गेम चेंजर' से हुआ। शुरुआती दिनों में धीमी ओपनिंग के बावजूद, मकर संक्रांति की छुट्टी का फायदा 'फतेह' को मिला और फिल्म ने पांचवें दिन अपने कलेक्शन में अच्छा सुधार दर्ज किया।
5वें दिन की कमाई
'फतेह' ने पहले दिन 2.4 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की।
पहले वीकेंड पर फिल्म ने कुल 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई और केवल 95 लाख रुपये की कमाई हुई।
लेकिन मंगलवार को 76% की ग्रोथ के साथ 'फतेह' ने 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
5 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 9.4 करोड़ रुपये हो गया।
स्लीपर हिट बनने की उम्मीद
फिल्म के लीड एक्टर सोनू सूद ने अपने ट्वीट में बताया कि 'फतेह' का कुल कलेक्शन 12.02 करोड़ रुपये पार कर गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म लगातार ग्रोथ कर रही है और 2025 की पहली स्लीपर हिट बनने की ओर बढ़ रही है।
Box office triumph for @SonuSood#Fateh is showing steady growth and heading toward the first sleeper hit of 2025. #RockOn
— Upala KBR ❤ (@upalakbr999) January 14, 2025
Cumulative NBOC:12.02 pic.twitter.com/hp03L9rhMB
छठे दिन 10 करोड़ के पार होगा आंकड़ा
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, 'फतेह' ने बुधवार को अब तक 20 लाख रुपये की कमाई कर ली है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म आज 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी और अपने पहले सप्ताह के अंत तक 11-12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।
मुकाबले के बावजूद बनी हुई है स्थिर
'फतेह' के रिलीज के समय 'गेम चेंजर' और 'पुष्पा 2: द रूल' जैसी बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि, 'गेम चेंजर' के फ्लॉप होने के बाद 'फतेह' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है।
फैंस की उम्मीदें और सोनू का कमबैक
लंबे समय बाद सोनू सूद ने एक लीड एक्टर के तौर पर वापसी की है। कड़ी प्रतिस्पर्धा और सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बावजूद 'फतेह' बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रही है। फिल्म के इस प्रदर्शन ने सोनू सूद के फैंस को एक बार फिर खुश कर दिया है।