''फतेह'' की रिलीज से पहले सोनू सूद को मिला बच्चों से शानदार तोहफा, बना डाला एक्टर का 410 फीट लंबा कटआउट

Tuesday, Jan 07, 2025-03:24 PM (IST)

मुंबई. कोरोना काल और लॉकडाउन में मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोनू की इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर को फैंस का एक बड़ा अनमोल तोहफा मिला है।

PunjabKesari

 

दरअसल, सोलापुर में करीब 500 बच्चों ने मिलकर सोनू सूद के लुक का विशालकाय कटआउट बनाया है, जो लगभग 410 फीट लंबा है। यह कटआउट सोनू की आगामी फिल्म "फतेह" के लुक पर आधारित है, जिसमें वह हाथों में बंदूक थामे हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर मशहूर सेलिब्रिटी और फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फिल्म 'फतेह' का धमाकेदार एक्शन

सोनू सूद की फिल्म "फतेह" 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में एक्टर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और इसके दो ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। ट्रेलरों को देखकर यह फिल्म एक्शन और मारधाड़ के मामले में रणबीर कपूर की "एनिमल" को भी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। 

इस फिल्म के जरिए सोनू सूद ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म में वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस  भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News