पहले दिन 99 रुपये की होगी ''फतेह'' की टिकट..सोनू सूद का बड़ा ऐलान, फिल्म से होने वाली कमाई को करेंगे दान

Thursday, Jan 09, 2025-03:57 PM (IST)

मुंबई. एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म फतेह को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसका वह जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज को महज कुछ घंटे बाकी हैं और सोनू सूद ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। एक्टर ने ऐलान किया है कि उनकी फिल्म फतेह के पहले दिन के टिकट की कीमत सिर्फ़ 99 रूपये होगी और वह इससे मिलने वाले मुनाफे को दान करेंगे।

PunjabKesari


हाल ही में मीडिया से बातचीत में सोनू सूद ने कहा, 2020 में, जब हम कोविड की चपेट में आए, तो मदद के लिए मेरे पास आने वाले कई लोग साइबर क्राइम के शिकार थे। वे धोखाधड़ी से जूझ रहे थे और उनके खातों से पैसे निकल गए थे। यह मेरे दिल को छू गया और मैं आम आदमी की कहानी बताना चाहता था। फ़तेह आम आदमी के लिए बनाई गई फ़िल्म है, और मैं चाहता था कि यह पूरे भारत में सबसे सुलभ तरीके से सभी तक पहुंचे। इसलिए हमने पहले दिन के लिए टिकटों की कीमत सिर्फ़ 99 रूपये रखने का फ़ैसला किया है। इसके अलावा, मैं लोगों को वापस देने के अपने तरीके के रूप में फिल्म से होने वाला पूरा मुनाफा दान में दूंगा।

 

सोनू सूद निर्देशित और लिखित फतेह  हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है। इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह अहम भूमिका में नजर आने वाले है। यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News