पहले ही दिन फुस हुई वरुण धवन की फिल्म, 21 दिन पहले रिलीज हुई ''पुष्पा 2'' के सामने झुकी ''बेबी जॉन''
Thursday, Dec 26, 2024-02:52 PM (IST)
मुंबई. वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म 'बेबी जॉन' क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म को लेकर लोगों के बीच जितना बज बना हुआ था, यह बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई। रिलीज के पहले दिन ही यह बॉक्स ऑफिस पर फुस बोल गई। अब, 'बेबी जॉन' के पहले दिन का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है।
वरुण धवन की 'बेबी जॉन' ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत की। 21 दिन पहले रिलीज हुई अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' के सामने यह फुस बोल गई। जहां 'पुष्पा' ने अपने 21वें दिन 19.75 करोड़ रुपए कमाए और बेबी जॉन ने अपने पहले दिन महज 12.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, बेबी जॉन ने अपने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपए कमाए।
पुष्पा 2' के अलावा 'मुफासा' भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में लगी हुई है, लेकिन वरुण की फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया है।
बता दें, वरुण धवन अभिनीत बेबी जॉन का निर्देशन एटली ने किया है। वहीं, फिल्म में वरुण के साथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गाबी अहम रोल में नजर आई हैं।