CM और डिप्टी सीएम बनने के मिले ऑफर पर सोनू सूद ने नहीं किया स्वीकार, बोले- पैसा और सत्ता दोनों नहीं चाहिए
Thursday, Dec 26, 2024-10:31 AM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी अदाकारी से ज्यादा नेक दिली के लिए जाने जाते हैं। कोरोना काल और लॉकडाउन में जिस तरह उन्होंने जिस तरह दिन-रात एक कर लोगों की मदद की, वो किसी से छिपी नहीं है। इसके बाद भी सोनू ने लगातार जरूरतमंदों और पीड़ितों की मदद का सिलसिला जारी रखा। इसीलिए लोग उन्हें लोगों का मसीहा कहने लग गए। इसके बाद सोनू सूद को मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बनने के ऑफर भी मिले। हाल ही में इस बात का खुलासा कर सोनू सूद ने बताया कि उन्हें कई हाई-प्रोफाइल ऑफर मिले लेकिन फिर भी वो राजनीति में नहीं गए।
हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने कहा, 'मुझे मुख्यमंत्री पद की भी पेशकश की गई थी। जब मैंने इनकार कर दिया तो उन्होंने कहा, 'तब डिप्टी सीएम बन जाओ।' ये देश के बहुत प्रभावशाली लोग थे, जिन्होंने मुझे राज्यसभा में सीट देने की भी पेशकश की। उन्होंने मुझसे कहा, 'राज्यसभा की सदस्यता लें। हमारे साथ जुड़ें। आपको राजनीति में किसी भी चीज़ के लिए लड़ने की ज़रूरत नहीं है।' यह एक ऐसा फेज है जब ऐसे शक्तिशाली लोग आपसे मिलना चाहते हैं और आपको दुनिया में बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।'
सोनू सूद ने कहा, 'जब आप लोकप्रियता हासिल करना शुरू करते हैं, तो आप जीवन में ऊपर उठना शुरू कर देते हैं। लेकिन अधिक ऊंचाई पर ऑक्सीजन का स्तर कम होता है। हम ऊपर उठना चाहते हैं लेकिन यह जरूरी है कि आप कितने समय तक वहां टिके रह सकते हैं। आपकी इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार इसे हासिल करने का सपना भी नहीं देख सकते और आप इनकार कर रहे हैं?'
एक्टर ने आगे कहा, 'राजनीति में लोग दो कारणों से आते हैं। पैसा कमाने के लिए या सत्ता हासिल करने के लिए। मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर यह लोगों की मदद करने के लिए है, तो मैं पहले से ही वह कर रहा हूं। अभी मुझे किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। अगर मैं किसी की मदद करना चाहता हूं, चाहे उनकी जाति, भाषा या धर्म कुछ भी हो, तो मैं अपने दम पर ऐसा करता हूं। कल मैं किसी और के प्रति जवाबदेह हो सकता हूं और इससे मुझे डर लगता है। मुझे अपनी स्वतंत्रता खोने का डर है।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी। फिल्म बहुत जल्द यानी 10 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होगी।