ऑपरेशन सिंदूर के तहत मारे गए देश के लोगों के लिए फटा पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का कलेजा, बोले- आग भड़काना बंद करें

Wednesday, May 07, 2025-12:48 PM (IST)

मुंबई. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार भारत का प्रकोप झेल रहा है। पहलगाम में निर्दोषों की मौत का बदला अब भारत सरकार मौत के जरिए ले रही है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए रात तकरीबन 1ः30 बजे पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। भारत के बदले की आग से अब पाकिस्तानी बौखला गए हैं। वहीं, अब इस स्ट्राइक के बीच पाक एक्टर फवाद खान ने पोस्ट किया है, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।


फवाद खान ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं जाहिर कर लिखा- 'इस हमले में मारे गए लोगों और घायल हुए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। इसी के साथ ही विनम्र निवेदन भी करता हूं कि भड़काऊ शब्दों से आग को भड़काना बंद करें। यह निर्दोष लोगों के जान के लायक नहीं है। बेहतर समझ की जीत हो इंशाअल्लाह।' इसी के साथ ही फवाद ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Niche Lifestyle (@nichelifestyle)


बता दें, फवाद खान 8 साल बाद फिल्म 'अबीर गुलाल' के जरिए बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे, लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद उनकी फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया। सरकार के इस फैसले से एक्टर को बड़ा झटका लगा। फवाद की फिल्म ही नहीं, बल्कि इस आतंकी हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान के इंस्टा अकाउंट्स को भी भारत में बैन करवा दिया है। ऐसे में अब ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए लोगों के लिए फवाद खान का दिल रो रहा है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News