बिहार में अंकित तिवारी के कॉन्सर्ट में बिल्लियों की तरह लड़ी लड़कियां, खूब खींचे एक-दूसरे के बाल, लगाए थप्‍पड़

Wednesday, Oct 04, 2023-05:49 PM (IST)

मुंबई: सिगंर्स के काॅन्सर्ट में अक्सर कोई ना कोई हंगामा हो जाता है जो लंबे समय तक चर्चाओं में रहता है। ऐसा ही एक वाक्य 'सुन रहा है ना तू', 'तुम ही हो' जैसे गाने दे चुके सिंगर अंकित तिवारी के साथ भी हुआ। अंकित तिवारी के काॅन्सर्ट में दो लड़कियों के बीच हो रहे महायुद्ध वाले नजारे ने हर किसी का ध्यान खींच लिया।

PunjabKesari

दरअसल, अंकित तिवारी बिहार के कटिहार में परफॉर्म दे रहे थे। अंकित के इस कॉन्सर्ट से उनके गाने का वीडियो तो नहीं बल्कि दो लड़कियों के बीच हुई जंग का वीडियो जरूर सबको हैरान कर रहा है।  वीडियो में किसी बात पर दोनों लड़कियों की बीच भिड़ंत हुई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

ये लड़कियां एक-दूसरे का बाल खींचती और एक-दूसरे पर वार करती दिख रही हैं। कुछ लोग बीच-बचाव में भी उतरते दिखे हैं। बताया जा रहा है कि लड़कियों की ऐसी लड़ाई देखकर अंकित भी काफी हैरान हो गए थे। 

PunjabKesari

फरवरी में सोनू निगम के काॅन्सर्ट में हुआ था हंगामा 

बता दें कि कि अंकित तिवारी का ये पहला शो नहीं जिनके काॅन्सर्ट में हंगामा मचा हो। इसी साल फरवरी में मुंबई में एक इवेंट के दौरान सोनू निगम और उनकी टीम के साथ भी धक्का-मुक्की का वीडियो सामने आया था।सोनू निगम ने इस मामले में चेंबूर पुलिस स्टेशन में आधी रात को शिकायत भी दर्ज कराई थी।

PunjabKesari

हाॅलीवुड में भी हुए हैं ऐसे कांड 

सोनू निगम और अंकित तिवारी ही क्यों, हॉलीवुड में भी खूब होते हैं ऐसे कांड। इसी साल जुलाई में सिंगर कार्डी बी एक शो कर रही थीं और कॉन्सर्ट के दौरान किसी ने उनपर अपना ड्रिंक फेंक दिया था। कार्डी बी ने फौरन पलटकर जवाब दे डाला और हाथ में पड़ी माइक उस फैन पर तभी के तभी दे मारा था। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News