वतन से बढ़कर कुछ नहीं..''तुर्की-अजरबैजान में नहीं करूंगा काॅन्सर्ट'' India-Pakistan तनाव के बीच Vishal Mishra ने खाई कसम
Saturday, May 10, 2025-11:54 AM (IST)

मुंबई: पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई का जहां पूरी दुनिया समर्थन कर रही है। वहीं तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई। पाकिस्तान का समर्थन करके दोनों ही देश फंस चुके हैं। तुर्की और अजरबैजान के पर्यटन क्षेत्र में भारत का बड़ा योगदान रहा है और दोनों देशों में भारतीय टूरिस्ट की संख्या भी साल दर साल बढ़ती जा रही है लेकिन, पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच इन दोनों देशों के कदम से भारतीय ट्रैवल कंपनियां और टूरिस्ट दोनों ही बेहद नाराज हैं और ताबड़तोड़ बुकिंग कैंसिल कराना भी शुरू कर दिया।
अब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर विशाल मिश्रा ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह कभी भी तुर्की और अजरबैजान नहीं जाएंगे न छुट्टियां मनाने और न ही कॉन्सर्ट के लिए।
विशाल ने लिखा-'तुर्की और अजरबैजान कभी नहीं जाऊंगा! न घूमने, न कॉन्सर्ट के लिए! मेरा वादा याद रखो! कभी नहीं!!' यह बयान तब आया जब खबरें सामने आईं कि पाकिस्तान ने भारत पर तुर्की निर्मित ड्रोनों से हमला किया।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में साफ कहा-टमेरी बात याद रखो, कभी नहीं!ट उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर खूब समर्थन मिल रहा है। फैंस ने उनकी देशभक्ति की तारीफ की और कई ने इसे सही कदम बताया।