Bollywood news: फिल्म 'बैड न्यूज', बनी Vicky Kaushal की सबसे बड़ी ओपनर, पहले दिन कमाए इतने करोड़!

Saturday, Jul 20, 2024-05:45 PM (IST)

मुंबई: विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में विक्की कौशल ,तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर और गाने 'तौबा  तौबा' को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। यह कॉमेडी और रोमांस से भरपूर इस फिल्म का निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता ,अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी ने मिलकर किया है।

PunjabKesari

इस  फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल कर दिखाया है।  इसी के साथ 'बैड न्यूज' ने विक्की कौशल के फैंस को गुड न्यूज दी है, तो वहीं ये फिल्म एक्टर के लिए कमाल न्यूज साबित हुई है।अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ये फिल्म विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

PunjabKesari

बता दें, साल 2024 की बढ़िया ओपनिंग करने वाली टॉप फिल्मों में भी 'बैड न्यूज' का नाम शामिल हो गया है.। इस फिल्म ने 8.62 करोड़ के कलेक्शन किया है तो वहीं  यह  फिल्म साल 2024 की बढ़िया ओपनिंग करने वाली टॉप फिल्मों  में शामिल हो गई है. इस साल ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' ने 22.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी  इसके बाद 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 15.50 करोड़, 'शैतान' ने 14.75 करोड़ और 'क्रू' ने 9.25 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन  रहा था इन सभी फिल्मों के बाद पांचवे नंबर पर 'बैड न्यूज' अपने 8.62 करोड़ के कलेक्शन के साथ आ गई है।

Vicky Kaushal lifts Tripti Dimri in arms for romantic track in Croatia ...
 फिल्म की अभिनेत्री तृप्ति को भी बोल्डनेस से इस कॉमेडी फिल्म में स्ट्रांग स्टार्ट और पॉजिटिव फीडबैक मिला  लोग उनको किरदार को खूब पसंद कर रहे है, ऐसे में माना जा रहा है कि 'बैड न्यूज' वीकेंड पर बढ़िया कमाई करेगी. बड़े सिनेमाघरों में ये मूवी बढ़िया परफॉर्म कर रही है। इसका फायदा शनिवार और रविवार की कमाई देखने के बाद मिल सकता है।


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News