''जीता तो मैं ही हूं, दिल तो मैंने ही जीता है..‘बिग बॉस 18’ को लेकर बोले विवियन डीसेना
Sunday, Feb 09, 2025-01:42 PM (IST)
मुंबई. टीवी के मशहूर एक्टर विवियन डीसेना रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आने के बाद से काफी चर्चा में हैं। इस शो में अपनी यात्रा को लेकर उन्होंने अपने फैंस के साथ काफी दिलचस्प बातें शेयर की। हाल ही में, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए विवियन ने इस शो से जुड़ी अपनी राय दी और साथ ही बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री को लेकर भी अपने विचार रखे।
विवियन डीसेना ने बिग बॉस 18 में अपनी जर्नी के बारे में कहा, "जीता तो मैं ही हूं, दिल तो मैंने ही जीता है। ट्रॉफी न मिलना भी भाग्य की बात है।" उन्होंने कहा कि शो के दौरान उन्हें कभी यह नहीं पता था कि लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं या नहीं। शो के भीतर उनका हमेशा यही ख्याल था कि शायद दर्शक उन्हें उतना पसंद न करें, लेकिन जब शो के बाद बाहर निकलकर उन्हें मिला प्यार देखा तो उन्हें एहसास हुआ कि दर्शकों का दिल जीतना सबसे महत्वपूर्ण है, चाहे ट्रॉफी मिले या न मिले।
विवियन ने आगे बताया, "मुझे यह एहसास हुआ कि आप कहीं न कहीं कुछ प्रभाव डालें या न डालें, लेकिन लोगों के दिलों पर आपकी छाप जरूर पड़नी चाहिए।"
'मैं जैसा हूं, वैसा ही हूं'
विवियन डीसेना ने कहा, "मैं न पहले अलग था, न अब अलग हूं। मैं जैसा हूं, वैसा ही हूं।" उनके लिए यह सबसे महत्वपूर्ण था कि वह शो में अपने स्वभाव को बिना किसी नकलीपन के दिखा सकें। इस दौरान उन्होंने अपने गुस्से पर भी कंट्रोल रखा, जो कि उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण लेकिन जरूरी कदम था।
टीवी में ही आगे बढ़ना चाहते हैं विवियन
टीवी की दुनिया से जुड़ी अपनी सोच के बारे में बात करते हुए विवियन ने कहा कि वह आगे भी टीवी इंडस्ट्री में ही काम करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी मां की सलाह का जिक्र करते हुए कहा, "मेरी मां ने कहा था, जहां तुझे राजपाट मिला है, तू वहीं काम कर।" विवियन का मानना है कि टीवी इंडस्ट्री ने उन्हें वह पहचान और प्यार दिया है जो वह आज तक अन्य किसी प्लेटफॉर्म से नहीं पा सके।
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने उनसे फिल्मों के बारे में पूछा था, लेकिन विवियन ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की कोई योजना नहीं बनाई। "मैंने कहा, 'नहीं सर,' क्योंकि जो मैं करता हूं, उसे अपनी पूरी शिद्दत से करता हूं और मेरी टीवी इंडस्ट्री से एक अलग जुड़ाव है।" उन्होंने साफ किया कि उन्होंने कभी बॉलीवुड के बारे में ज्यादा नहीं सोचा और टीवी और ओटीटी प्लेटफार्मों को ही प्राथमिकता दी है।
अपने टीवी शो में महिला कलाकारों के नाम दिए थे विवियन
विवियन डीसेना ने अपने करियर के प्रमुख टीवी शो मधुबाला, शक्ति – अस्तित्व के एहसास की, और सिर्फ तुम में काम करते हुए अपने महिला कलाकारों के नाम भी खुद दिए थे। विवियन ने बताया कि यह एक व्यक्तिगत पहलू था जिसे उन्होंने अपनी तरफ से सेट पर किया। "लोग सेट पर आते थे और कहते थे, 'सर, एक बार बीवी बोल दीजिए।' यह मेरे लिए एक खूबसूरत अनुभव था।" वह अपनी महिला सहकलाकारों के साथ एक खास जुड़ाव महसूस करते थे और उन्हें हमेशा सम्मान देते थे।