पोस्टर में काली मां का सिगरेट पीते हुए दिखाने पर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ FIR, फिल्ममेकर बोलीं- अगर कीमत मेरी जान, तो मैं दूंगी
Monday, Jul 04, 2022-06:16 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर डॉक्यूमेंट्री काली का पोस्टर लॉन्च किया था और बताया कि, वो इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं। क्योंकि उनकी डॉक्यूमेंट्री काली को कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया है। इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाने पर यूजर्स भड़क गए और इसका जमकर विरोध करने लगे। इसी बीच अब लीना के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में शिकातय दर्ज हुई है और उनकी गिरफ्तारी के साथ फिल्म को बैन करने की मांग भी उठ रही है।
मां काली के पोस्टर पर मचे इस विवाद पर लीना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और ट्वीट करते हुए एक निडर कलाकार के तौर पर अपना पक्ष रखा है। फिल्म को लेकर हो रहे विवाद पर लीना ने कहा है कि उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है और अगर इसकी कीमत उनकी जान है तो वो इसके लिए भी तैयार हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं एक ऐसी आवाज के साथ खड़ी रहना चाहती हूं जो आखिरी दम तक बिना किसी डर के बोलती हो। अगर कीमत मेरी जान है, तो मैं दे दूंगी।"
Super thrilled to share the launch of my recent film - today at @AgaKhanMuseum as part of its “Rhythms of Canada”
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 2, 2022
Link: https://t.co/RAQimMt7Ln
I made this performance doc as a cohort of https://t.co/D5ywx1Y7Wu@YorkuAMPD @TorontoMet @YorkUFGS
Feeling pumped with my CREW❤️ pic.twitter.com/L8LDDnctC9
रिपोर्ट्स के अनुसार काली के इस विवादित पोस्टर को लेकर लीना के खिलाफ दिल्ली के एक वकील विनीत जिंदल ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आपत्तिजनक फोटो और डॉक्यूमेंट्री से क्लिप पर बैन लगाने की मांग की है। उनके कहना है कि देवी काली के वेश में एक महिला सिगरेट पी रही है, जो हिंदू समुदाय की भावनाओं और विश्वासों को आहत कर रही है।" इसके अलावा गौ महासभा सदस्य अजय गौतम ने भी लीना के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है।
“எனக்கு இழப்பதற்கு ஒன்றுமில்லை. இருக்கும் வரை எதற்கும் அஞ்சாமல் நம்புவதைப் பேசும் குரலோடு இருந்துவிட விரும்புகிறேன். அதற்கு விலை என் உயிர் தான் என்றால் தரலாம்” https://t.co/fEU3sWY4HK
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 4, 2022
वहीं, मां काली के पोस्टर पर मचे बवाल के बीच लीना ने ट्वीट करते हुए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने लिखा, "मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं एक ऐसी आवाज के साथ खड़ी रहना चाहती हूं जो आखिरी दम तक बिना किसी डर के बोलती हो। अगर कीमत मेरी जान है, तो मैं दे दूंगी।"