''मैरी कॉम'' और ''सरबजीत'' के डायरेक्टर संदीप सिंह के घर लगी भीषण आग, बाल-बाल बची जान
Friday, Dec 26, 2025-08:25 AM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संदीप सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। क्रिसमस के दिन डायरेक्टर बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए। गुरुवार सुबह उनके अंधेरी वेस्ट सोरेंटो अपार्टमेंट स्थित घर में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते मौके पर काबू पा लिया गया और संदीप इस वक्त सुरक्षित हैं।

दरअसल, संदीप सिंह हार्निया का ऑपरेशन करवा कर कोकिलाबेन अस्पताल से अपने घर लौटे थे और आते ही उनका इस हादसे से सामना हो गया। उनके मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके स्थित सोरेंटो अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। इसी बीच बॉलीवुड कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन उनके लिए फरिश्ता बन सामने आए और रेस्क्यू कर उन्हें अपने घर ले आए। इस वक्त संदीप पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

संदीप सिंह की सेफ्टी की खबर पाकर उनके फैंस ने राहत की सांस ली है और उनका लगातार हाल पूछ रहे हैं।
काम की बात करें तो संदीप सिंह नाथूराम गोडसे के जीवन पर आधारित 'गोडसे' नामक फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म को भी दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था। इसके अलावा वह 'मैरी कॉम', 'सरबजीत', 'झुंड', 'स्वतंत्र्या वीर सावरकर' जैसी फिल्मों के लिए भी काम कर चुके हैं।
