''कुमकुम भाग्य'' के सेट पर लगी आग, मची अफरा तफरी, बाल-बाल बचे सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया
Sunday, Jul 19, 2020-08:53 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी शो कुमकुम भाग्य के सेट पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। शो के सेट पर पर आग लग गई। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सेट पर इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेट पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लेकिन अभी तक एकता कपूर और किसी भी कास्ट क्रू ने खुद इस हादसे की कोई जानकारी शेयर नहीं की हैं।
बता दें शो की शूटिंग मुंबई साकी नाका के किलिक निक्सन में हो रही थी। शो के लीड किरदार शब्बीर अहलूवालिया और सृजि झा इस आगजनी में बाल-बाल बच गए।
सेट पर आग लगने के बाद काफी खलबली मच गई। इस हादसे में किसी भी कास्ट क्रू को नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी कास्ट क्रू को समय रहते सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। मौके पर ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए और नुकसान होने से बचा लिया गया।
बता दें हादसे के वक्त वहां सृति झा, शब्बीर अहलूवालिया, शिखा सिंह, लीना जुमानी और विन राणा जैसे अधिकतर सितारे वहां मौजूद थे।