लीजिए रागिनी एमएमएस 2.2 का फर्स्ट पोस्टर आया सामने, दिखा एक्ट्रैस का wild and raunchy अंदाज

Monday, Sep 11, 2017-02:05 PM (IST)

मुंबईः स्टार के सीरियल पवित्र रिश्ता और ये हैं मोहब्बतें से स्टारडम की ओर बढ़ी करिश्मा शर्मा अपने फैंस को जल्द ही फिल्म रागिनी एमएमएस 2.2  के जरिए एक नए हॉट लुक में दिखेंगी। निर्देशिका एकता कपूर एक बार फिर वेब सीरीज के तौर पर 'रागिनी एमएमएस 2' का सीक्वल बनाने जा रही हैं। 

PunjabKesari
वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस 2.2'. बीते दिनों इसका पहला लुक सामने आया था। अब इसका पहला पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में करिश्मा शर्मा टॉपलैस दिखाई दे रही हैं। साथ में उनके हीरो सिद्धार्थ गुप्ता भी हैं। बता दें इससे पहले भी करिश्मा समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड फोटोज पोस्ट करती रही हैं।

PunjabKesari

बता दे कि एकता की फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' ने साल 2014 में बॅाक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई थी। एकता कपूर जिनके चर्चे  हमेशा से ही टीवी व बॉलीवुड में सुर्खियों में रहे है।  

 PunjabKesari


इससे पहले आई 'रागिनी एमएमएस 2' में सनी लियोन ने धूम मचा दी थी। इसमें एक्टर साहिल प्रेम ने डेब्यू किया था।

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News