सिंगर केके को आखिरी सफर पर ले जाने के लिए घर पहुंची फूलों से सजी एंबुलेंस, जल्द शुरू होगी अंतिम यात्रा
Thursday, Jun 02, 2022-10:58 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर सिंगर केके (Krishnakumar Kunnath) का बीते मंगलवार कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया। उन्हें तत्काल नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं अब परिवार सिंगर का पार्थिव शरीर एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई लेकर पहुंच गया है, जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
केके को अंतिम यात्रा पर ले जाने के लिए एंबुलेंस उनके अंधेरी वर्सोवा स्थित घर पहुंच चुकी है, जहां से तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सिंगर के पार्थिव शरीर को शमशान ले जाने वाली एंबुलेंस फूलों से सजी हुई है।
बता दें, केके 31 मई को एक शो के लिए कोलकाता पहुंचे थे, जहां उन्होंने 20 गाने गाकर खूब महफिल जमाई। इन गानों में से गाया हुआ आखिरी गाना "पल" सच साबित हुआ। शो के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महज 53 साल की उम्र में उनके दुनिया को यूं अलविदा कह जाने से फैंस काफी सदमे में हैं।