सबसे अच्छे साथी और मेहनती इंसान..पति के बर्थडे पर गौहर खान भर-भरकर लुटाया प्यार, जैद संग शेयर की खास पलों की तस्वीरें
Friday, Oct 24, 2025-04:33 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस गौहर खान और म्यूजिक प्रोड्यूसर जैद दरबार इन दिनों पेरेंटहु़ड का लुत्फ उठा रहे हैं। हाल ही में कपल के घर दूसरे बेटे का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने फरवान रखा है। खास बात यह है कि आज जैद दरबार का जन्मदिन है, जिसे वह इस बार अपने दूसरे बच्चे के साथ मनाते नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर गौहर खान ने अपने शोहर पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है और एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।

गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें जैद अपने दोनों बेटों जहान और फरवान के साथ नजर आ रहे हैं।

पोस्ट के कैप्शन में गौहर ने लिखा-"मेरे व्यस्त जीवन में शांति लाने के लिए धन्यवाद। तुम मेरे परिवार के लिए सबसे अच्छे साथी, वफादार और मेहनती इंसान हो। हमारे बेटों जहान और फरवान के लिए शानदार पिता बनने के लिए धन्यवाद। मेरे परिवार को अपना बनाने और अपने बड़े दिल से सबकी देखभाल करने के लिए शुक्रिया। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो!"
शेयर की गई इन तस्वीरों में गौहर खान के पति संग जिंदगी के बेहद अनमोल लम्हें कैद हैं।

पति संग आउटिंग से लेकर, क्वालिटी टाइम, शादी और मस्ती की तस्वीरें..गौहर ने खास तस्वीरें शेयर कर जैद के दिन को खास बनाने की पूरी कोशिश की है।

इस पोस्ट के जरिए गौहर ने अपनी खुशियों और जैद के प्रति अपनी भावनाओं को बखूबी बयां किया है। फैंस भी एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतक्रिया भी दे रहे हैं।

गौहर और जैद की लव स्टोरी
गौहर खान और जैद दरबार ने नवंबर 2020 में सगाई की थी और 25 दिसंबर 2020 को उनका निकाह हुआ था।। इसके बाद कपल के पहले बेटे जहान का जन्म 10 मई 2023 को हुआ और दूसरे बेटे का स्वागत उन्होंने 1 सितंबर 2025 को किया। दो बच्चों के जन्म के साथ ही गौहर और जैद की खुशियों में चार चांद लग गए हैं।
