सबसे अच्छे साथी और मेहनती इंसान..पति के बर्थडे पर गौहर खान भर-भरकर लुटाया प्यार, जैद संग शेयर की खास पलों की तस्वीरें

Friday, Oct 24, 2025-04:33 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस गौहर खान और म्यूजिक प्रोड्यूसर जैद दरबार इन दिनों पेरेंटहु़ड का लुत्फ उठा रहे हैं। हाल ही में कपल के घर दूसरे बेटे का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने फरवान रखा है। खास बात यह है कि आज जैद दरबार का जन्मदिन है, जिसे वह इस बार अपने दूसरे बच्चे के साथ मनाते नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर गौहर खान ने अपने शोहर पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है और एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है।

PunjabKesari

गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें जैद अपने दोनों बेटों जहान और फरवान के साथ नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

पोस्ट के कैप्शन में गौहर ने लिखा-"मेरे व्यस्त जीवन में शांति लाने के लिए धन्यवाद। तुम मेरे परिवार के लिए सबसे अच्छे साथी, वफादार और मेहनती इंसान हो। हमारे बेटों जहान और फरवान के लिए शानदार पिता बनने के लिए धन्यवाद। मेरे परिवार को अपना बनाने और अपने बड़े दिल से सबकी देखभाल करने के लिए शुक्रिया। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो!"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

शेयर की गई इन तस्वीरों में गौहर खान के पति संग जिंदगी के बेहद अनमोल लम्हें कैद हैं।

PunjabKesari

पति संग आउटिंग से लेकर, क्वालिटी टाइम, शादी और मस्ती की तस्वीरें..गौहर ने खास तस्वीरें शेयर कर जैद के दिन को खास बनाने की पूरी कोशिश की है।

PunjabKesari

 

इस पोस्ट के जरिए गौहर ने अपनी खुशियों और जैद के प्रति अपनी भावनाओं को बखूबी बयां किया है। फैंस भी एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतक्रिया भी दे रहे हैं।

PunjabKesari

 

गौहर और जैद की लव स्टोरी

गौहर खान और जैद दरबार ने नवंबर 2020 में सगाई की थी और 25 दिसंबर 2020 को उनका निकाह हुआ था।। इसके बाद कपल के पहले बेटे जहान का जन्म 10 मई 2023 को हुआ और दूसरे बेटे का स्वागत उन्होंने 1 सितंबर 2025 को किया। दो बच्चों के जन्म के साथ ही गौहर और जैद की खुशियों में चार चांद लग गए हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News