Bigg Boss 19 के घर में एक-दूजे के इश्क में डूबे गौरव और आकांक्षा, अमाल के गाने पर किया रोमांटिक डांस
Wednesday, Nov 19, 2025-03:59 PM (IST)
मुंबई. सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस समय फैमिली वीक की एंट्री ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया है। एक-एक कर कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले घर में प्रवेश कर रहे हैं और अपने खास अंदाज़ से सभी को भावुक और एंटरटेन कर रहे हैं। हाल ही में कुनिका सदानंद के बेटे और अशनूर कौर के पिता ने घर में धमाल मचाया था। वहीं अब शो के नए प्रोमो में टीवी एक्टर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला की एंट्री दिखाई गई, जिसने आते ही घर का माहौल खुशियों से भर दिया।
पत्नी को देखकर इमोशनल हुए गौरव खन्ना
जैसे ही आकांक्षा चमोला बिग बॉस हाउस में एंट्र हुईं, तीन महीने बाद अपनी पत्नी को सामने देखकर गौरव की आंखें नम हो गईं। बिग बॉस ने गौरव को ‘फ्रीज’ कर दिया था, यानी वे हिल-डुल नहीं सकते थे। इससे परेशान होकर आकांक्षा ने मजाकिया अंदाज़ में कहा- “बिग बॉस, अगर आपने गौरव को रिलीज़ नहीं किया तो मैं इन्हें अडल्ट वाली पप्पी कर दूंगी।”
उनकी यह बात सुनकर घरवालों की हंसी नहीं रुकी। इसी दौरान उन्होंने प्रणित मोरे को पैर छूने का मजेदार टास्क भी दिया और उन्हें आशीर्वाद भी दिया, जिसने माहौल को और भी मजेदार बना दिया।
रोमांटिक अंदाज़ में नजर आया कपल
शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें अमाल मलिक, शाहरुख खान की फिल्म वीर ज़ारा का सुपरहिट गाना ‘मैं यहां हूं’ गाते हुए दिखते हैं।
इस रोमांटिक ट्रैक पर गौरव और आकांक्षा ने साथ में डांस करते दिखे और दोनों की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही थी। घरवालों ने भी इस क्यूट मोमेंट का भरपूर आनंद लिया।
साथ डांस करते हुए गौरव-आकांक्षा का यह रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस कपल की केमिस्ट्री और इमोशनल री-यूनियन को खूब पसंद कर रहे हैं।
ट्रोल्स को मिला करारा जवाब
हाल ही में आकांक्षा चमोला को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। कुछ यूजर्स ने उन पर आरोप लगाया था कि वे शो में गौरव को सपोर्ट नहीं कर रहीं। लेकिन अब, ‘बिग बॉस 19’ में आकर उन्होंने जो प्यार, सम्मान और सपोर्ट अपने पति को दिया, उससे सभी ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई है।
