मन्नत के रेनोवेशन के बीच गौरी खान ने 11.61Cr का बेचा अपार्टमेंट, महज 3 साल में शाहरुख की बीवी को हुआ 36% मुनाफा

Wednesday, Apr 02, 2025-10:46 AM (IST)


मुंबई: शाहरुख खान और गौरी खान अपने घर मन्नत को रेनोवेट करवा रहे हैं। घर को गौरी और आलीशान बनाने जा रही हैं। रेनोवेशन के लिए मन्नत को खाली किया जाएगा और किंग खान पूरी फैमिली के साथ  पाली हिल में दो लग्‍जरी डुप्‍लेक्‍स अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे। शाहरुख ने जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा से ये अपार्टमेंट किराए पर लिया है। मन्नत के रेनोवेशन के बीच गौरी ने एक स्मार्ट मूव लिया। उन्होंने अपना लग्जीरियस फ्लैट बेच दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ये फ्लैट साल 2022 में खरीदा था। साल 2022 में गौरी खान ने इसे 8 करोड़ के आसपास के रेट में लिया था  लेकिन अब इसे उन्होंने  11 करोड़ से ज्यादा में बेच दिया है।

PunjabKesari

 

गौरी खान द्वारा बेचा गया अपार्टमेंट कोहिनूर अल्टिसिमो बिल्डिंग में है जो कोहिनूर सीटीएनएल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित एक रेडी-टू-मूव रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इस परियोजना में 2.5 बीएचके, 3 बीएचके और 3.5 बीएचके इकाइयों सहित कई तरह के फ्लैट्स हैं। गौरी के अपार्टमेंट में 184.42 वर्ग मीटर (लगभग 1,985 वर्ग फीट) का बना हुआ एरिया है जिसमें 1,803.94 वर्ग फीट (लगभग 167.55 वर्ग मीटर) का कारपेट एरिया शामिल है। इसमें दो कार पार्किंग भी शामिल थे।

गौरी ने इसे तीन साल पहले 8.5 करोड़ में खरीदा था। तब से इसकी कीमत 37% बढ़कर 11.61 करोड़ हो गई है। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News