शाहरुख खान को पहली बार मिला नेशनल अवॉर्ड तो बेटी सुहाना ने बधाई, अनदेखी तस्वीर शेयर कर लिखा-आपके जैसा कोई नहीं

Sunday, Aug 03, 2025-01:44 PM (IST)

मुंबई. भारतीय सिनेमा के किंग खान शाहरुख खान ने अपने लंबे फिल्मी करियर में पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का सम्मान हासिल किया है। उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार साल 2023 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ में उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मिला है। यह उपलब्धि न केवल शाहरुख के लिए खास रही, बल्कि उनके प्रशंसकों और परिवार के लिए भी बेहद गर्व का क्षण बन गई है। हाल ही में किंग खान की लाडली सुहाना खान ने अपने पापा की इस अचीवमेंट पर अपनी खुशी जाहिर की है।

PunjabKesari


सुहाना खान ने पापा के लिए जताया प्यार
शाहरुख खान के नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने पर उनकी बेटी सुहाना खान ने एक बेहद भावुक और प्यारी पोस्ट शेयर की। उन्होंने शाहरुख के साथ अपनी बचपन की एक अनदेखी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसमें वे पिता की गोद में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ सुहाना ने कैप्शन में लिखा- ‘सोने के टाइम पर सुनाई जाने वाली स्टोरिज से लेकर ऐसी कहानियों तक जो छाप छोड़ जाती हैं, इन्हें आपके जैसा कोई नहीं सुना सकता। बधाई हो, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।’

PunjabKesari

 

सुहाना की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तुरंत ही ध्यान खींचा और फैंस सहित कई सेलिब्रिटीज ने इसे लाइक किया और अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए।

इन सितारों को भी मिला सम्मान
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सिर्फ शाहरुख खान ही नहीं, बल्कि कई अन्य कलाकारों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विक्रांत मैसी को फिल्म ‘12वीं फेल’ में उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार भी मिला है। एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, करण जौहर की निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को भी दो कैटेगरीज में अवॉर्ड मिला है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News