लाइव वीडियो में खरीदी शराब...मां काली के मंदिर में फूट-फूट कर रोईं गोविंदा की बीवी, एक्टर से शादी करने के लिए मांगी थी मन्नत

Friday, Aug 15, 2025-10:44 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड  स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। सुनीता आहूजा अपनी बेबाकी के लिए जानती हैं। वह अक्सर कुछ न कुछ ऐसा बोल देती हैं जिसकी वजह से हर जगह उनकी ही बात होने लगती है।उनके तलाक की खबरें भी चर्चा में आ गई थीं मगर दोनों ने इस अफवाह को गलत ठहराया था। अब सुनीता अहूजा ने अपना यूट्यूब चैनल भी खोल लिया है. सुनीता का पहला व्लॉग आया है जिसमें वो फैंस को काली मां के मंदिर लेकर गई हैं। वहां के बारे में उन्होंने कई बातें बताई हैं।

PunjabKesari

 

सुनीता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे में वो अपने यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी देती नजर आ रही हैं। लोगों ने बहुत पैसे छाप लिए हैं अब मेरे नोट छापने की बारी है। व्लॉग में सुनीता शराब खरीदती हुई भी नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

मां काली के मंदिर गईं सुनीता

वीडियो में सुनीता अपनी टीम के साथ मां काली के मंदिर में आती हैं। वह बाइक से चंडीगढ़ में मां काली के मंदिर पहुंची। जहां पर वो फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं। दरअसल,  मंदिर में सुनीता पंडित से बात करते हुए नजर आईं। सुनीता पंडित जी से बात करते हुए रोने लगीं।

PunjabKesari

उन्होंने कहा- 'बचपन से मेरी मां महालक्ष्मी मंदिर लेकर जाती थीं. मुझे उस मंदिर से बहुत लगाव है। जब मैं पहली बार गोविंदा से मिली, उसी वक्त मैंने मंदिर में जाकर मन्नत मांगी थी कि मेरी शादी गोविंदा से हो जाए। महालक्ष्मी ने मेरी मन्नत पूरी की। हमारी शादी हुई और मेरे दो बच्चे हैं।'

 

सुनीता ने आगे कहा-'जिंदगी में मैंने पूजा-पाठ किया है लेकिन सबकुछ अच्छा नहीं चलता। वक्त के साथ उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। मैं मुश्किल वक्त देख रही हूं।मुझे माता रानी पर पूरा भरोसा है। मेरा विश्वास है कि मां काली किसी को भी मेरे घर को तोड़ने नहीं देगी। जो भी मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, मां उसे बख्शेगी नहीं।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News