शाॅर्ट्स में जिम के बाहर स्पाॅट हुईं 32 की जेनेलिया, नो मेकअप लुक में ऐसी तस्वीरें आईं सामने
Wednesday, Oct 09, 2019-11:34 AM (IST)

मुबंई: बाॅलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की पत्नी और एक्ट्रेस जेनिलिया डिसूजा इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। हालांकि उन्हें कई इवेंट्स और पार्टीज में पति के साथ देखा जाता है। आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल होती रहती हैं। हाल ही में जेनेलिया को जिम के बाहर देखा गया। इस दौरान 32 की जेनेलिया व्हाइट शर्ट और ब्लू शाॅर्ट्स में कूल दिखीं। नो मेकअप लुक में भी जेनेलिया खूबसूरत दिखीं। इसके साथ उन्होंने स्पोर्ट्स शूज पेयर किए थे। तस्वीरों में वह हाथ में स्टील का एक कप पकड़े दिखीं। जिम के बाहर एक्ट्रेस ने जमकर पोज दिए। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि रितेश और जेनेलिया ने साल 2012 में शादी की थी। दोनों की शादी को 7 साल से हो चुके है। रितेश और जेनेलिया के दो बच्चे भी हैं दोनों लड़के है बड़े बेटे का नाम रियान है और छोटे बेटे का नाम राहिल है। काम की बात करें तो जेनेलिया ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म तुझे मेरी कसम से की थी। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख थे। जेनेलिया इन दिनों फिल्मों से दूर फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। आइए डालते हैं जेनेलिया की तस्वीरों पर एक नजर.............
Genelia d souza Images
Genelia D souza Photo
Genelia d souza HD Images
Genelia HD Photos
Genelia Pictures
Genelia Cute Photos
Genelia Hd Wallpaper
जेनिलिया डिसूजा फोटो
जेनिलिया डिसूजा इमेज
जेनिलिया डिसूजा एचडी इमेज