अजय देवगन ने फिल्म ''गोलमाल अगेन'' की रिलीज डेट की रिवील

Tuesday, Sep 05, 2017-10:01 AM (IST)

मुंबई: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'गोलमाल अगेन' की रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। यह जानकारी अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फैन्स के साथ शेयर की है। ये फिल्म 'गोलमाल अगेन' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जिसकी शूटिंग पिछले महीने ही रैपअप हो गई है।

 बता दें कि 'गोलमाल' का चौथा इन्सटॉल्मेंट है 'गोलमाल अगेन'। इस बार सीक्वल में पुरानी कास्ट यानी अजय देवगन, कुनाल खेमू, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े के अलावा परिणीति चोपड़ा और तब्बू भी नजर आएंगी। हालांकि, इस बार फिल्म में करीना नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News