फैंस के साथ-साथ Google Search पर भी छाया ‘Jawan’ का जादू, Google India ने ऐसे दिया ट्रिब्यूट

Friday, Sep 08, 2023-02:15 PM (IST)

मुंबई। शाहरुख खान की ‘जवान’ थिएटर्स में खूब धमाल मचा रही हैं। ऐसे में फैंस को तो फिल्म बेहद पसंद आ ही रही है, लेकिन इस फिल्म का जादू गूगल सर्च पर भी छा गया है। जिसके बाद से गूगल ने शाहरुख खान की ‘जवान’ को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया है। बीते वीरवार को रिलीज हुई ‘जवान’ को बॉक्स ऑफिस पर भी काफी लाजवाब रिस्पॉंस मिल रहा है।

इस मूवी ने जितना थिएटर्स को हिलाया, उतना ही इफेक्ट Google Search पर भी डाला है। जी हां गूगल ने खुद इस बात की जानकारी दी है। लोग शाहरुख खान और जवान को इतना सर्च कर रहें हैं कि गूगल फिल्म को ट्रिब्यूट देने से खुद को रोक नहीं पाया।

 

Google India ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों को गूगल पर Jawan सर्च करने को कहा। पोस्ट की शरुआत में गूगल ने ‘बेकरार करके हमें यूं न जाइये’ गाने की कुछ लाइन लिखी और डिटेल में बताया है कि कैसे लोग जबान को दिए इस ट्रिब्यूट को देख सकते हैं। 


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News