60वें बर्थडे पर गोविंदा ने पैपराजी को अपने हाथ से बांटी मिठाइयां, कलाई पर पहने फिरोजा ब्रेसलेट ने खींचा सबका ध्यान

Sunday, Dec 22, 2024-11:19 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा ने 21 दिसंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने पैपराजी से मुलाकात की और मिठाइयां बांटी। इस दौरान जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा, वो था फिरोजा ब्रेसलेट जो बिलकुल सलमान खान के ब्रेसलेट की तरह लग रहा था। अब एक्टर का इस दौरान की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा अपने हाथों से पैपराजी को मिठाइयां बांट रहे हैं। इस दौरान एक्टर व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं और आंखों पर उन्होंने ब्लैक चश्मा लगा रखा है। 

PunjabKesari


एक तरफ जहां गोविंदा मिठाइयां बांटकर लोगों का दिल जीत रहे हैं तो दूसरी तरफ उनका कलाई पर पहना फिरोजी रंग का ब्रेसलेट लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। एक फैन ने इन फोटोज पर कमेंट कर लिखा, 'ये भाईजान ने गिफ्ट दिया होगा।'

PunjabKesari


गोलीकांड को लेकर चर्चा में आए थे गोविंदा
बता दें, अक्टूबर 2024 में गोविंदा के पैर गलती से गोली चल गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में तीन दिन तक भर्ती रहना पड़ा था। इसके इलाज के लिए एक्टर के पैर पर टांके लगाने पड़े थे। हालांकि, तीन दिन बाद वह बिल्कुल स्वस्थ होकर घर लौट आए थे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News