पति और मां संग बेटी आराध्या के स्कूल पहुंची ऐश्वर्या, ''बच्चन बहू'' के माॅर्डन लुक ने खींचा सबका ध्यान

Saturday, Dec 21, 2024-06:36 AM (IST)


मुंबई: हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को बेटी आराध्या बच्चन के स्कूल में साथ में स्पॉट किया गया था जिसके बाद से ही कपल चर्चा में हैं। यहां न सिर्फ दोनों साथ में पहुंचे, बल्कि अभिषेक ऐश का हाथ थामे भी नजर आए। यही नहीं हसीना के दुपट्टे को भी वह संभालते दिखे, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं अब अब एनुअल डे के दूसरे दिन फिर से दोनों अपनी बेटी को सपोर्ट करने पहुंचे। इस दौरान ऐश की मां वृंदा राय भी उनके साथ थी। सामने आई तस्वीरों में जिसने सबका ध्यान खींचा वह था ऐश का लुक।  24 घंटों के भीतर ही ऐश का एकदम बदला हुआ अंदाज देखने को मिला।

PunjabKesari

एनुअल डे के पहले दिन पर ऐश्वर्या मनीष मल्होत्रा के कस्टम ब्लैक फ्लोरल सूट में नजर आईं तो दूसरे दिन भी वह ब्लैक आउटफिट में दिखीं। हां, इस बार उन्होंने देसी की जगह वेस्टर्न लुक को अपनाया। लुक की बात करें तो ऐश ने ओवरसाइज्ड हुडी पहनी, जिसके फ्रंट में वाइट प्रिंटेड डिजाइन बना है और इसे टाइट्स के साथ स्टाइल किया। 

PunjabKesari

हसीना ने एक हाथ में अपनी वी शेप डायमंड रिंग पहनी थी। वहीं दूसरे में भी उनकी रिंग और ब्लैक स्मार्ट वॉच दिखी।ब्लैक सॉक्स के साथ उन्होंने पंप हील्स पेयर की जिसमें उनका ऑल ब्लैक लुक देखते ही बना। जहां वह हमेशा की तरह अपनी पसंदीदा लाल लिपस्टिक लगाए दिखीं और बालों को मिडिल पार्टीशन करके खुला छोड़ा।

PunjabKesari

नातिन आराध्या की परफॉर्मेंस देखने के लिए वृंदा ने बेटी ऐश के साथ ब्लैक आउटफिट पहन ट्विनिंग की।उन्होंने सूट के साथ पैंट्स पहन स्कूल में एंट्री मारी। इसके साथ में उन्होंने मैचिंग दुपट्टा ओढ़ा। जिसके बॉर्डर को सिल्वर और गोल्डन से शाइन टच दिया। उन्होंने डायमंड स्टड पहने और एक हाथ में कंगन कैरी किया। वही, गोल्डन सैंडल, वॉच और ब्लैक बैग के साथ लुक को फाइनल टच दिया। पिंक लिप्स के साथ माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए आराध्या की नानी बेहद प्यारी लग रही हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News