बर्थडे पर शौहर सलीम की दूसरी पत्नी का हाथ थाम खूब थिरकीं सलमान खान की मां सलमा, सौतन संग बॉन्डिंग देख हैरान लोग
Wednesday, Dec 11, 2024-04:29 PM (IST)
मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान की मां सलमा खान ने हाल ही में 83 साल की हो गईं। फैमिली ने सलमा का ये बर्थडे बेहद धूमधाम से मनाया और उन्हें स्पेशल फील कराया। वहीं, अपने बर्थडे पर सलमा खान अपनी फैमिली के साथ मस्ती करती नजर आईं। उनकी बर्थडे पार्टी की कई इनसाइड तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
वायरल वीडियो में से एक में सलमा खान अपनी सौतन हेलेन के साथ डांस करती दिख रही हैं। वीडियो में सलमा अपने शौहर सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलेन का हाथ थामे हुए डांस करती नजर आ रही हैं। दोनों की इस बॉन्डिंग को देख लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
Mummmmmyyyyy happy birthday… mother India, our world@SohailKhan @arbaazSkhan #AlviraKhanAgnihotri #ArpitaKhanSharma pic.twitter.com/bweEXkSvw7
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 9, 2024
एक दूसरे वीडियो में सोहेल खान भी अपनी मां सलमा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। सोहेल अपने डांस मूव्स से सबका ध्यान खींच रहे हैं। एक और वीडियो में सलमा के बर्थडे पर खास केक भी लाया गया। सलमान खान ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ केक पर लगी कैंडल्स बुझाईं और फिर केक काटा। इस दौरान पार्टी में आए गेस्ट "बार-बार दिन ये आए" गाना गाते हुए नजर आए।
सलमान खान ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी मां अपने बेटों के साथ डांस करती नजर आईं। इस वीडियो के साथ सलमान ने लिखा, "मम्म्म्मी, जन्मदिन मुबारक हो... मदर इंडिया, हमारी दुनिया।"
वहीं, सलमान खान के काम की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे।