एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ थामे नजर आए कैटरीना-विक्की, पीच सूट और चेहरे पर स्माइल से ''मिसेज कौशल'' ने जीता सबका दिल

Sunday, Dec 08, 2024-04:41 PM (IST)

मुंबई. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। कोई इवेंट हो या कैजुअल आउटिंग दोनों हमेशा एक साथ जबरदस्त कपल गोल्स देते नजर आते हैं। इसी कड़ी में हाल ही में कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां दोनों का अंदाज देख उनके फैंस खुश हो गए। वहीं, कैटरीना भी अपने लुक से फैंस का दिल जीतती नजर आईं। अब एयरपोर्ट से कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैटरीना और विक्की एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ थामे नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस पीच रंग के सूट में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं। मेकअप को उन्होंने सिंपल रखा है और चेहरे पर ब्लैक गॉगल्स लगाए है।

PunjabKesari

खुले बाल और चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल से एक्ट्रेस फैंस का दिल जीत रही हैं।


वहीं, विक्की कौशल भी किसी से पीछे नहीं थे। उन्होंने डेनिम जीन्स के साथ ग्रे कलर की शर्ट पहनी है।

PunjabKesari

ब्लैक टोपी व ब्लैक सनग्लासेस लगाए वो काफी डैशिंग लग रहे हैं। एयरपोर्ट पर दोनों मुस्कुराते हुए हाथ थामे कैमरे के लिए कई पोज दे रहे हैं। 

PunjabKesari

 

काम की बात करें तो विक्की कौशल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही अपनी आगामी फिल्म छावा में नजर आएंगे, जिसमें वह छत्रपति संभाजी का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा, विक्की संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में भी दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News