बेटी के फ्लॉप होने के बाद अब बेटे को बॉलीवुड में लांच करेंगे गोविंदा
Sunday, Feb 03, 2019-08:28 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपनी फिल्मों से दर्शकों को खूब इंटरटेन किया है। अब गोविंदा अपने बेटे यशवर्धन को बॉलीवुड में लांच करने जा रहें हैं। जी हां, गोविंदा के बेटे यशवर्धन बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहे हैं जिसके लिए वह इन दिनों ट्रेनिंग ले रहे हैं। वह अपना डेब्यू सक्सेसफुल बनाना चाहते हैं।
यशवर्धन की बॉलीवुड में एंट्री का अंदाजा सोशल मीडिया पर शेयर हुई उनकी तस्वीरों के साथ लगाया जा रहा है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
बता दें कि यशवर्धन से पहले गोविंदा की बेटी नर्मदा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली। नर्मदा ने बॉलीवुड में आने से पहले अपना नाम बदलकर टीना आहूजा कर लिया था। वर्ष 2015 में टीना ने सेकेंड हैंड हसबैंड फिल्म से एंट्री की थी।