100 करोड़ी फिल्म खोई..बॉलीवुड ने मेरे खिलाफ साजिश की..गोविंदा ने इंडस्ट्री पर लगाए आरोप
Monday, Mar 10, 2025-11:55 AM (IST)

100 करोड़ी फिल्म खोई..बॉलीवुड ने मेरे खिलाफ साजिश की..गोविंदा ने इंडस्ट्री पर लगाए आरोप
मुंबई: गोविंदा काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। हाल ही में गोविंदा ने अपने करियर ऑप्शन, छूटे हुए मौकों और फिल्म इंडस्ट्री में उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की। मुकेश खन्ना से उनके YouTube चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर बात करते हुए गोविंदा ने याद किया- 'जब लोग लिख रहे थे कि मेरे पास कोई काम नहीं है तो मैंने 100 करोड़ की फिल्म को मना कर दिया था। मैंने खुद को आईने में देखा और उस ऑप्शन के लिए खुद को थप्पड़ भी मारा। मैंने सोचा 'तुम पागल हो, इस पैसे से तुम्हारा भविष्य सुरक्षित हो सकता था।' यह रोल वैसा ही था जैसा आज की फिल्मों में चलता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'खुद के प्रति ईमानदार होना और अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनना बहुत जरूरी है।' एक्टर ने अपने करियर के एक मुश्किल दौर को भी याद किया, उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ़ एक बदनामी अभियान चलाया गया था। उन्होंने कहा, 'मैं एक ऐसे दौर से गुज़रा, जहां मुझे जानबूझकर निशाना बनाया गया और इंडस्ट्री से निकाल दिया गया।'
गोविंदा ने कहा, 'मुझे समझ में आ गया कि मेरे जैसा एक अशिक्षित आगमी शिक्षित लोगों की दुनिया में आ गया है और वे मुझे बाहर करना चाहते हैं। मुझे नहीं पता था कि वे किस हद तक जाएंगे लेकिन साज़िशें शुरू हो गईं। यहां तक कि लोग मेरे घर के बाहर बंदूकों के साथ पकड़े गए। उस दौर ने मुझे पूरी तरह बदल दिया।'
उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों ने मेरे साथ बुरा व्यवहार किया। मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिले और उन्होंने मेरा करियर खत्म करने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए।' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि बॉलीवुड में उनके खिलाफ कोई साजिश है तो उन्होंने जवाब दिया, 'हां बिल्कुल। जैसा कि वे कहते हैं-'अपने भी पराए हो जाते हैं। जब किस्मत आपके साथ नहीं होती है, तो करीबी लोग भी आपको धोखा देते हैं।'
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गोविंदा ने इंडस्ट्री में अपने संघर्षों के बारे में बात की है।एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पैसों की दिक्कत का खुलासा करते हुए दावा किया कि पिछले 14-15 वर्षों में उन्होंने इंडस्ट्री से बदले का सामना करते हुए 16 करोड़ खो दिए हैं।