''ये सिर्फ दिल्ली, मुंबई की लड़कियों की दिकक्त..‘पीरियड्स के दर्द’ को लेकर ये क्या बोल गईं गोविंदा की बेटी, चर्चा में बयान

Sunday, Dec 29, 2024-10:24 AM (IST)

मुंबई. दिग्गज एक्टर गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने भले ही फिल्मों में कम नजर आई हों, लेकिन वह किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में टीना ने पीरियड क्रैंप्स को लेकर कई ऐसी स्टेटमेंट दी हैं, जिसके बाद वो चर्चा में आ गई। तो आइए जानते हैं गोविंदा की बेटी ने आखिर ऐसा क्या कहा, जिसे लेकर वो सुर्खियां बटोर रही हैं...


दरअसल, हाल ही में टीना अपनी मां के साथ एक इंटरव्यू में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने पीरिडय क्रैम्प्स पर अपनी राय रखी और कहा कि पीरियड में उठने वाला दर्द मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों की लड़कियों की दिकक्त है और वो तो देसी हैं। ये एक साइकोलॉजिकल इशू है और ऐसे में जिन लोगों को ये समस्या नहीं भी हो रही होती है वो इसे डिस्कस करके फील करने लग जाते हैं।


टीना ने कहा, 'पंजाब की महिलाओं को यह भी पता नहीं चलता कि उन्हें मेनापॉज कब हुआ क्योंकि वो इसे फील ही नहीं करती हैं। एक देसी बॉडी होने की वजह से मुझे भी कभी पीरियड पेन या क्रैंप्स फील नहीं हुए।'

PunjabKesari


उन्होंने आगे कहा -मैंने कई लड़कियों को सुना है वो अक्सर क्रैंप्स के बारे में बात करती रहती हैं। आप अगर सही से घी खाओ, अपनी डाइट सही करो, बेफालतू की डाइटिंग से दूर रहो, अच्छी नींद लो तो अपने आप ही चीजें नॉर्मल हो जाती हैं। कई लड़कियों को ये ज्यादा इसलिए फील होता है क्योंकि वो बिना मतलब के डाइटिंग करने लग जाती हैं।

 

वहीं सुनीता ने भी अपनी बेटी को सपोर्ट करते हुए कहा कि कुछ भी निर्णय लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लें। उन्होंने मजाक में कहा, "मुझे बाद में यह कहते हुए दोष मत देना कि गोविंदा की पत्नी सुनीता ने एक चमचा घी खाने बोला और हार्ट में ब्लॉकेज हो गया।'

हालांकि टीना की ये टिप्पणी कई लोगों को पसंद नहीं आई और लोग उन्हें ट्रोल करने लग गए।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News