गोविंदा के तलाक की अफवाहों पर भांजे विनय आनंद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ''दोनों समझदार हैं, मुझे नहीं लगता ऐसा कुछ..

Wednesday, Feb 26, 2025-01:56 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस वक्त खूब चर्चा में बने हुए हैं। वजह कुछ और नहीं, बल्कि उनके तलाक की उड़ने वाली अफवाह है। कहा जा रहा है कि गोविंद अपनी पत्नी सुनीता आहुजा से अलग होने जा रहे हैं। हालांकि, अब तक गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की तरफ से इस खबर को लेकर कोई रिएक्ट नहीं किया है, लेकिन उनकी भांजी आरती के बाद अब भांजे विनय आनंद ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने इन रूमर्स को लेकर क्या कहा..


 


गोविंदा और सुनीता के अलगाव की अफवाहों पर भांजे विनय आनंद ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘वे दोनों बड़े हैं, समझदार हैं। वे अपने फैसले ले सकते हैं। बाकी ऐसा कुछ होगा, मुझे नहीं लगता है।’ 

PunjabKesari

 

वहीं, इससे पहले आरती ने मामा गोविंदा के तलाक की खबरों को झूठा बताया। उन्होंने कहा, ‘कई सालों में उन्होंने बहुत मजबूत और प्यारा रिश्ता बनाया है, ऐसे में वह तलाक कैसे ले सकते हैं? मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसी अफवाहें कहां से मिलती हैं? ये सरासर गलत है।'

 

बता दें, गोविंदा और सुनीता आहुजा की शादी को लगभग 37 साल हो चुके हैं। दोनों के दो बच्चे हैं, बेटी टीना और बेटा यशवर्धन। टीना फिल्मों में अभिनय कर चुकी है, यश फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, गोविंदा के भांजे विनय भोजपुरी फिल्मों में बतौर एक्टर एक्टिव हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News