सनोज मिश्रा पर लगे आरोपों पर Monalisa ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वह मुझे बेटी मानते हैं

Wednesday, Feb 19, 2025-11:16 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा, जो अपनी खूबसूरत आंखों और सुंदरता के कारण सोशल मीडिया पर छा गई थीं, अब एक फिल्म में काम करने का मौका पा चुकी हैं। उन्हें निर्माता सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म 'The Diary Of Manipur' के लिए ऑफर दिया है। इसके बाद मोनालिसा के ट्रेनिंग ले रही और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, लेकिन इसके साथ ही सनोज मिश्रा पर आरोप भी लगने लगे कि उन्होंने मोनालिसा को अपने जाल में फंसा लिया है।

सनोज मिश्रा पर लगे थे गंभीर आरोप

कुछ दिन पहले, फिल्म निर्माता जितेंद्र नारायण सिंह, जिन्हें वसीम रिजवी के नाम से भी जाना जाता है, ने सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत खराब रहा। जितेंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि सनोज मिश्रा हमेशा किसी न किसी समस्या में घिरे रहते थे और उन्हें धोखेबाज बताया था। इन आरोपों के बाद सनोज मिश्रा खुद सामने आए और सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई दी।

View this post on Instagram

A post shared by Sanoj Mishra (@sanojmishra)

मोनालिसा और उनके परिवार का बयान

अब मोनालिसा और उनके परिवार की तरफ से भी बयान सामने आया है। सनोज मिश्रा के इंस्टाग्राम से एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें मोनालिसा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि सनोज मिश्रा उन्हें बेटी की तरह मानते हैं। वीडियो में मोनालिसा के बड़े पापा भी दिखाई दिए, जिन्होंने कहा कि जो कुछ लोग सोच रहे हैं, वह सच नहीं है। इस वीडियो के साथ सनोज मिश्रा ने कैप्शन में लिखा, 'मोनालिसा ने आज खुद आकर सनोज मिश्रा की सफाई दी और वसीम रिजवी का झूठ सामने आ गया। उसे सनोज मिश्रा ने कहां किस हाल में रखा है, सब बता दिया। झूठी खबरें बनाकर खुद को मीडिया में लाने वालों के लिए यह जवाब है।'

सनोज मिश्रा ने भी विवाद पर तोड़ी चुप्पी

इससे पहले, सनोज मिश्रा ने भी इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, 'नमस्कार दोस्तों, मैं सनोज मिश्रा पूरे देश से अपील करता हूं कि कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें। आपको याद होगा कि महाकुंभ में एक लड़की मोनालिसा वायरल हुई थी। उसे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा था और उसे आर्थिक नुकसान भी हुआ। लेकिन कोई भी उसकी मदद को नहीं आया। मुझे लगा कि मुझे उसकी मदद करनी चाहिए, और इसलिए मैंने उसे सिनेमा का प्रस्ताव दिया। मैं उसके घर गया, उससे मिला और उसे हर संभव मदद दी। अब वह प्रशिक्षण ले रही है।' सनोज मिश्रा ने यह भी कहा कि मोनालिसा का कोई स्थिर घर नहीं था और वह टेंट में रहती थी। अब वह उनके साथ बड़े इवेंट्स में भाग ले रही हैं। सनोज मिश्रा ने साफ कहा कि उन्होंने कभी भी कोई गलत काम नहीं किया और मोनालिसा का परिवार उनके साथ है।



 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News