''मैं उनकी लाइफ के बारे में कुछ नहीं..गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबर सुनकर खिसकी बहू कश्मीरा के पैरों तले जमीन, बोलीं-''ये भद्दी...

Wednesday, Feb 26, 2025-01:05 PM (IST)


मुंबई: 25 फरवरी  की सुबह जब पूरा देश इस खबर से जाग उठा तो हर जगह  गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें छा गईं हैं। जहां पति-पत्नी ने इन अटकलों पर चुप्पी बनाए रखी, वहीं गोविंदा के परिवार के सदस्यों ने अब इस खबर पर रिएक्ट किया है।

 

कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह के बाद अब कॉमेडियन की पत्नी कश्मीरा शाह ने चल रही खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी।एक वेबपोर्टल को दिए  इंटरव्यू में कश्मीरा शाह ने गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों पर अपनी राय दी है।

कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह का मामी सास सुनीता पर तंज-''गोविंदा अगर  अपनी मैनेजर बदल दें तो उन्हें अच्छा काम मिलने लगेगा'' - kashmera take dig  at ...

उन्होंने दावा किया कि ये महज अफवाहें हैं। कश्मीरा ने कहा-'"मैं सच बोलूं तो मुझे उन लोगों की जिंदगी के बारे में कुछ भी नहीं पता है लेकिन मुझे लगता है कि ये बहुत ही भद्दी अफवाह है। इस अफवाह का कोई सिर पैर नहीं है।"

 

कश्मीरा शाह से पहले, आरती सिंह ने भी अपने मामा के तलाक की खबरों पर कमेंट किया था और इसे बेसलेस अफवाह कहा था। आरती ने शेयर किया कि वह भारत में नहीं हैं और अपने परिवार के संपर्क में नहीं हैं लेकिन उन्हें विश्वास है कि यह सिर्फ झूठी खबर है। आरती ने यह भी कहा कि कुछ समय पहले उनके तलाक की अफवाहें भी फैल रही थीं। 

PunjabKesari

कृष्णा अभिषेक इस खबर पर बात करने वाले परिवार के पहले इंसान थे। उन्होंने कहा था- 'यह संभव नहीं है। वे तलाक नहीं लेंगे।'बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार और उनकी पत्नी सुनीता ने 1987 में शादी की थी। अब शादी के लगभग 37 साल बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह जोड़ा आधिकारिक तौर पर अलग हो जाएगा।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News