''अगर थोड़ा छोटा होता तो दीपिका मेरी चौथी पत्नी होतीं..ये क्या बोल गए संजय दत्त, बयान वायरल

Sunday, Jan 05, 2025-11:25 AM (IST)

मुंबई. 'पठान' और 'कल्कि 2898' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। दीपिका ने न सिर्फ अपने काम बल्कि अपने हर अंदाज से फैंस का दिल जीता है। आज देश-दुनिया में उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं। वहीं, बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार भी एक्ट्रेस के दीवाने हैं, जिनमें से एक हैं संजय दत्त। क्या आपको पता है कि एक बार तो संजय दत्त ने दीपिका पादुकोण से शादी करने की भी इच्छा जाहिर कर दी थी।
 PunjabKesari


दरअसल, रेडिट पर एक थ्रेड वायरल हुआ, जिसमें एक यूजर ने संजय दत्त के साथ एक साक्षात्कार का स्नैपशॉट शेयर किया। नीचे वायरल पोस्ट में एक्टर से पूछा गया कि अगर आज 'चोली के पीछे' फिल्म बनाई जाए तो माधुरी दीक्षित की जगह किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा। एक्टर ने जवाब दिया, दीपिका पादुकोण...वह खूबसूरत हैं। अगर मैं थोड़ा छोटा होता तो वह मेरी चौथी पत्नी होतीं।  

PunjabKesari


हालांकि, कई यूजर्स को संजय दत्त का यह बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि यह वाकई डरावना है कि उनमें से कुछ लोग इन बातों को इतने खुलेआम कैसे शेयर कर सकते हैं। अगर वे सार्वजनिक रूप से इतने स्पष्टवादी हैं तो मैं यह सोचकर कांप उठता हूं कि वे निजी तौर पर कैसे होंगे। और हम संजय दत्त के बारे में बात कर रहे हैं।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'हे भगवान। यह आदमी और उनके बयानों से रीढ़ की हड्डी में सिहरन पैदा हो जाती है। दीपिका के लिए खेद है। कपिल शर्मा के शो में भी एक दिन वह कृति के साथ घिनौना मजाक कर रहे थे।' वहीं, अन्य यूजर ने इसे बेहद अपमानजनक बताया।  

बता दें, संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त हैं, जिनसे एक्टर ने साल 2008 में शादी रचाई थी। वहीं, काम की बात करें संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में 'हाउसफुल 4', 'बागी 4', 'वेलकम 3' और 'द राजा साब' जैसी मूवीज शामिल हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News